MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 87.56% के पार *
▪️* मृत्यु दर 1.52% पर स्थिर *

❇️ * प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खाद्य और कृषि संगठन की सराहना की है। *

❇️ * पिछले 7-8 महीनों के दौरान, भारत ने भुखमरी और कुपोषण से लड़ने के लिए लगभग 80 करोड़ लोगों 1.5 लाख करोड़ रुपये तक का अनाज वितरित किया। *

❇️ * #COVID19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने 2.03 बिलियन डालर का योगदान किया है। *

❇️ * बढ़ते कोरोना मामलों के जांच के लिए सरकार ने 5 राज्यों में उच्च स्तरीय टीम की नियुक्ति की है। *

❇️ * भारत में अभी 3 कोरोना के वैक्सीन प्रगति पर हैं। जिनमें से एक अपने क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है और 2 अन्य दूसरे चरण में हैं: स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान एमएसपी खरीद *
▪️* 6 लाख से अधिक किसानों से एमएसपी पर 13,128.12 करोड़ रुपये 69.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है। *

❇️ * मास्क पहनने से कोरोनोवायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है, और इससे सभी की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित होती है।
#Unite2FightCorona *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (17 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *7,95,087*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *65,24,595*
▪️ मत्यु के मामले: *1,12,998*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से जानिये महामारी के मुश्किल समय में मास्क पहनना, हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना क्यों है जरुरी। # Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/2Iwzdbam9UM
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु यदि आपके पास भी कोई इनोवेटिव आइडिया है, तो 25 अक्टूबर के #MannKiBaat के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भेजें। आप अपने सुझाव MyGov के जरिये भेज सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800117800 पर रिकॉर्ड करा सकते हैं...

👉 https://youtu.be/wcYj1zUsIIU
सिरमौर की महिलाओं ने गाय के गोबर से दीये बनाने की अनोखी पहल की शुरुआत की। इससे जहाँ देश में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, वहीं पशुओं को बेसहारा छोड़ने की समस्या भी हल होगी। #AatmanirbharBharat #Local4Vocal

👉 https://youtu.be/yFNuV0dh764
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * COVID अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 87.78% हुई *
▪️* 1.5 महीने में पहली बार 8 लाख से कम का एक्टिव मामले *

❇️ * नवरात्र का पर्व आज से देशभर में शुरू। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सबके लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की *

❇️ * प्रधानमंत्री ‘ग्रैंड चैलेंजज़ एनुअल मीटिंग-2020’ उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे *
▪️* इस वार्षिक बैठक में 40 देशों के लगभग 1600 लोग भाग लेंगे। *

❇️ * पीएम मोदी ने भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कर्नाटक और महाराष्ट्र को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। *

❇️ * चालू खरीफ सीजन में एमएसपी पर 69 लाख टन से अधिक धान की खरीद हुई, इसके लिए 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान हुआ। *

❇️ * स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा - देश में कोविड से बचाव के तीन टीकों का विकास कार्य प्रगति पर। इनमें से एक, नैदानिक परीक्षण के तीसरे चरण में है। *

❇️ * आईआईटी खड़गपुर ने एक रोबोट प्रणाली तैयार की है, जो कैमरा-कैप्चर इमेज विश्लेषण के माध्यम से पौधों की बीमारियों की पहचान कर सकता है। *
▪️* इस उपकरण से हमारे किसानों को संभावित स्वास्थ्य खतरों से बचाने में मदद मिलेगी। *

❇️ * सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से #COVID19 का संक्रमण फैल सकता है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध है। *
जब तक हमें COVID-19 का इलाज नहीं मिल जाता, तब तक लापरवाही न बरतें। आइए हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे सभी एहतियाती कदम उठाने का संकल्प लें। #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/_dtM-A6IYbM
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * COVID अपडेट: *
▪️* देश में 1.5 महीने में पहली बार 8 लाख से कम का हुआ एक्टिव मामला। *
▪️* अब तक 65 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड महामारी के हालात की समीक्षा की, टीका तैयार होने के बाद उसे लोगों को शीघ्र सुलभ कराने पर जोर दिया। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने आगामी त्योहार के मौसम में एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने, कोविड के संबंध में उचित व्यवहार का पालन और आत्म-संयम बनाए रखने की अपील की। *

❇️ * सरकार द्वारा अपनी मौजूदा एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद भी जारी है। *

❇️ * स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा - देश में कोविड से बचाव के तीन टीकों का विकास कार्य प्रगति पर। इनमें से एक, नैदानिक परीक्षण के तीसरे चरण में है। *

❇️ * सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जाते समय मास्क पहनना नितांत आवश्यक है। क्योंकि थिएटर में यह आपको और दूसरों को #COVID-19 से बचाता है। *