MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
पिछले 8 वर्षों में, सरकार ने कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को लगातार आगे बढ़ाया है। चाहे भाषा हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर की कनेक्टिविटी, इसने भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत बनाने के साथ-साथ लोगों के बीच संपर्क को भी बढ़ाया है। #SevaSamarpan

🔗 https://youtu.be/homp4UMas6A
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल गुजरात में राज्‍यों के पर्यावरण मंत्रियों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ करेंगे।

❇️ भारत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उच्च रक्तचाप के खिलाफ बड़े पैमाने पर शुरू की गई पहल के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 217.11 करोड़ पहुंचा।

❇️ प्रधानमंत्री को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों की नीलामी का चौथा संस्करण लाइव है।

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: https://pmmementos.gov.in/

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी मन की बात एपिसोड के लिए अपने सुझाव एवं विचार भेजे।
अधिक जानकारी के लिए देखें: https://www.mygov.in/hi/campaigns/mann-ki-baat/ या डायल करें 1800 11 7800 (टोल फ्री)
सुदृढ़ व सुलभ #स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र का सशक्तिकरण!
जन औषधि केंद्र और ई-संजीवनी जैसी पहलों के जरिए सरकार सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण व किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर रही है! #SevaSamarpan #SwasthBharat
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

❇️ कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की।

🔗 http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/35746/Advisory_for_Indian_Nationals_and_Students_from_India_in_Canada

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 217.26 करोड़ पहुंचा।

❇️ प्रधानमंत्री को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों की नीलामी के चौथे संस्करण की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर, 2022 है।

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: https://pmmementos.gov.in/

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी मन की बात एपिसोड के लिए अपने सुझाव एवं विचार भेजे।

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: mygov.in/hi/campaigns/mann-ki-baat/ या डायल करें 1800-11-7800 (टोल फ्री)

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशहित के प्रति उनके योगदान के बारे में जानने के लिए अभी कर्तव्य क्विज खेलें;

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: https://quiz.mygov.in/quiz/kartavya-quiz/
डिजिटल इंडिया, न्यू इंडिया!
आइए हम देश में डिजिटल परिवर्तन- नवाचार, कार्यान्वयन और समावेश की उपलब्धि का जश्न मनाएं। आइये, इस दशक को भारत का टेकेड बनाएं! #SevaSamarpan #DigitalIndia
पीएम आज सुबह 11 बजे #MannKiBaat के जरिए #NewIndia की प्रेरक कहानियां साझा करेंगे!

लाइव देखें: youtu.be/MXpr4xvJm1M
आज से तीन दिन बाद, यानी 28 सितम्बर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत माँ के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती मनाएंगे। उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब उनके नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है: प्रधानमंत्री

🔗 https://youtu.be/cMzp8YjWxwE