MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ पीएम मोदी ने देशवासियों को इंजीनियर्स दिवस की बधाई दी।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए 15-16 सितंबर, 2022 को समरकंद, उज्बेकिस्तान का दौरा करेंगे।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी नरेश कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया।

❇️ नीति आयोग ने दिल्ली में भारत के शून्य प्रदूषण ई-मोबिलिटी अभियान की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए पहले शून्य फोरम की मेजबानी की।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले मन की बात एपिसोड के लिए अपने सुझाव एवं विचार भेजे।

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: https://www.mygov.in/hi/campaigns/mann-ki-baat/ या डायल करें 1800 11 7800 (टोल फ्री)

❇️ #PadmaAwards2023 के लिए 15 सितंबर तक नॉमिनेट किया जा सकता है।

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: http://Awards.gov.in/Home/GoToAwardDetails?awardautoid=157&ptype=H&scheduleid=4
खुदरा कारोबार में आई तेजी। कोविड के पहले के स्तर से ऊपर हुआ देश में खुदरा कारोबार ! #RisingIndia
भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बड़ी पहल।
1.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश से न केवल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। #NewIndia
देश में फिर से आबाद होगी चीते की प्रजाति🐆
प्रधानमंत्री के मिशन LIFE को सार्थक करने एवं इकोलॉजिकल बैलेंस को बनाए रखने के लिए प्रोजेक्ट चीता के तहत देश में नामीबिया से लाए गए चीतों का पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क में पुनर्वास करेंगे।

🔗 https://youtu.be/HWevyA_YMnY
देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों की दिशा में एक बड़ी पहल।

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ेंगे। #IndiaWelcomesCheetah

लाइव देखें: youtu.be/pGgscaPSkZ4
प्रधानमंत्री के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर, आइए हम #JanBhagidari की मदद से देश में व्यापक बदलाव लाने वाले कर्तव्य पथ के राही प्रधानमंत्री मोदी के कुछ पहलों व मंत्रों को याद करें। #SevaSamarpan #HappyBdayModiJi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में 8 चीतों का पुनर्वास किया।

🔗 यहां देखें: https://www.youtube.com/watch?v=pGgscaPSkZ4

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी का शुभारंभ करेंगे।

🔗 यहां देखेः https://youtu.be/ok-wepmCE8w

❇️ प्रधानमंत्री को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों की नीलामी का चौथा संस्करण लाइव है।

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: https://pmmementos.gov.in/

❇️ विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को पीएम मोदी ने बधाई दी।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 216.41 करोड़ पहुंचा।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले मन की बात एपिसोड के लिए अपने सुझाव एवं विचार भेजे।

👉 अधिक जानकारी के लिए देखें: mygov.in/hi/campaigns/mann-ki-baat/ या डायल करें 1800 11 7800 (टोल फ्री)

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशहित के प्रति उनके योगदान के बारे में जानने के लिए

👉 अभी कर्तव्य क्विज खेलें:

🔗 अधिक जानकारी के लिए देखें: quiz.mygov.in/quiz/kartavya-quiz
बड़े लक्ष्यों का शिव संकल्प, वो युवाशक्ति की अभिलाषा है,
वो विश्व गुरु भारत का पुजारी, वो कर्तव्य पथ का राही है।।
राष्ट्रहित को सर्वदा सर्वोपरि रखने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई 💐

🔗 https://youtu.be/A2bBe31gW8o