MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
#FightAganistCovid की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने हेतु देशवासी कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगवा रहे हैं।

आप भी अपना स्लॉट बुक करने के लिए तुरंत विजिट करें: cowin.gov.in

#LargestVaccinationDrive

🔗 https://youtu.be/TPGkxySp9rM
भारतीय सभ्यता की विरासत 14वीं सदी की भारतीय-फारसी तलवार सहित सात कलाकृतियों को ब्रिटेन से भारत वापस लाया जा रहा है। ये मूर्तियां और कलाकृतियां ग्लासगो के संग्रहालय में रखी हुई थीं।
👆आइये, भारत के गुमनाम नायकों का सम्मान करें!

अपनी असाधारण उपलब्धियों और सेवाओं से जमीनी स्तर पर बदलाव लाने शख्सियतों को #PeoplesPadma 2023 के लिए नोमिनेट करें।

नामांकन 15 सितंबर 2022 तक खुले हैं। विजिट करें: https://awards.gov.in/Home/Awardpedia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 210 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा सहित पंजाब का दौरा करेंगे जहां वे अमृता अस्पताल और होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुल्गारिया में आयोजित अंडर-20 जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर 16 पदक जीतने पर भारतीय कुश्ती टीम को बधाई दी।

❇️ सरकार ने डिफेंस फोर्सेज को मेक इन इंडिया के माध्यम से आपातकालीन हथियार खरीदने की अनुमति दी।

❇️ भारत ने गरबा नृत्य को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन – यूनेस्को की सांस्कृतिक सूची में शामिल किए जाने के लिए नामित किया है।

❇️ आइए भारत के गुमनाम नायकों का सम्मान करें! #PeoplesPadma 2023 के लिए समाज में असाधारण उपलब्धियों वाले चेंजमेकर्स को आज ही नॉमिनेट करें।

🔗 विजिट करें: https://awards.gov.in/Home/AwardLibrary
👆28 अगस्त को सुबह 11 बजे, प्रेरक कहानियों व देश की उपलब्धियों से भरी प्रधानमंत्री की #MannKiBaat देखना न भूलें।

आइये सकारात्मक सोच के साथ विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

अपना सुझाव देने के लिए विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-28th-august-2022/?target=inapp&type=group_issue&nid=333371
कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव में निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगवाकर सुरक्षित महसूस कर रहे लाभान्वितों ने अन्य देशवासियों से भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए किया आह्वान।

👉 https://youtu.be/Y-xhBv4hnIM

अपना स्लॉट बुक करने के लिए विजिट करें: http://Cowin.gov.in
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 211.27 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ पीएम मोदी कल से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे।

❇️ 14 करोड़ देशवासियों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। आज ही अपना निशुल्क स्लॉट बुक करें और कोविड के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान दें।

🔗 विजिट करें: cowin.gov.in

❇️ भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्री स्तरीय बैठक आज नई दिल्ली में संपन्न हुई।

❇️ मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के अंतिम कार्य दिवस को मनाने के लिए फ्रीबीज केस पर आज पहली बार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया गया।

❇️ पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरु होगा।
👆 दुनिया का #LargestVaccinationDrive तेजी से आगे बढ़ रहा है और कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई लगातार मजबूत हो रही है! देशवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई।
👆 #NewIndia के निर्माण से जुड़ी प्रेरणादायी विचारों और उपलब्धियों के बारे में जानने हेतु कल सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के #MannKiBaat के लिए हो जाएं तैयार।

इस लिंक के जरिए आप लाइव प्रसारण देख सकते हैं: https://youtu.be/FwnruFuJasU
प्रधानमंत्री अब से थोड़ी ही देर बाद
#MannKiBaat के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

👉 लाइव देखें: youtu.be/FwnruFuJasU