MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे गुजरात में विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। *

❇️ * कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने गन्‍ना किसानों के लिए 305 रुपये प्रति क्विंटल गन्‍ने के अब तक का सबसे अधिक और लाभ‍कारी मूल्‍य घोषित किया। *

❇️ * आजादी का 'अमृत महोत्सव' के तहत एएसआई ने 5-15 अगस्त, 2022 तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर आगंतुकों/पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अब तक लाभार्थियों को 2.44 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए: केंद्र सरकार *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 205.22 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * भारत ने अब तक 75,000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप की उपलब्धि हासिल की। *
👆 #ParliamentMonsoonSession की मुख्य चर्चाओं पर एक नजर!
देश की शक्ति, शौर्य और स्वाभिमान है तिरंगा
जल, थल और नभ के हर प्रहरी की जान है तिरंगा
तिरंगे की ताकत से देश को आत्मनिर्भर बनाएं
आइये, 13 से 15 अगस्त, #HarGharTiranga फहरायें। #AmritMahotsav

🔗 https://youtu.be/v784JIGK4Yg
भारतीय हस्तकला 🪡🧵 को लोकल से ग्लोबल पहचान दिलाने की प्रतिबद्धता के लिए समर्पित पीएम के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों से आज देश के हथकरघा बुनकर आत्मनिर्भरता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
#MyHandloomMyPride

🔗 https://youtu.be/g0GsNQynTAo
* उपयोगी जानकारी *

❇️ हथकरघा एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है, क्योंकि रंग-बिरंगे ताने बाने में बुना भारत विविधता में एकता के अनुरूप हैं!

🔗 विजिट करें: mygov.in/campaigns/national-handloom-day/?target=webview&type=campaign&nid=0

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 7वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

❇️ 13-15 अगस्त तक घर में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं।

🔗 अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: harghartirang.com

❇️ इसरो ने श्रीहरिकोटा में अपना पहला स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन एसएसएलवी को लॉन्च किया।

❇️ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की रेसलिंग प्रतिस्पर्धा में रवि दहिया, विनेश फोगट और नवीन ने स्वर्ण पदक जीता।

👉 #CWG2022 पर नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया पर twitter.com/mygovhindi को फॉलो करें।
#IndiaFightsCorona की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने हेतु देशवासी कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगा रहे है।

👉 https://youtu.be/Y5Akqs0Oex8

स्लॉट बुक करने के लिए तुरंत विजिट करें: cowin.gov.in
#IndiaFightsCorona की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने हेतु देशवासी कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगा रहे है।

👉 https://youtu.be/Y5Akqs0Oex8

स्लॉट बुक करने के लिए तुरंत विजिट करें: cowin.gov.in
देश की हर वर्ग की बहन-बेटियों के सपनों और आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध पीएम को भी प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी रूपी रक्षा कवच के रूप में मिलता है अपार स्नेह और दुलार। देखें एक झलक!

#RakshaBandhan

🔗 https://youtu.be/30G4ko8qfbw