MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
प्राकृतिक खेती सम्मेलन में पीएम के संबोधन के मुख्य अंश!
शिंजो आबे जी के निधन से जापान और विश्व ने एक महान विजनरी व्यक्तित्व को खो दिया है। मैंने भी अपना एक बहुत करीबी दोस्त खोया है।
अपने दोस्त शिंजो आबे जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि...

🔗 https://youtu.be/jg5Hopqz8Ms
क्या आप जानते है? जल जीवन मिशन के तहत देश की 50 फीसदी ग्रामीण आबादी तक नल द्वारा जल पहुंच चुका है।
आज ही #SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानें और जीतें नकद पुरस्कार।विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
क्या आप जानते है?
भारतीय ध्वज से संबंधित नियम और कानून फ्लैग कोड के तहत आते है।

राष्ट्रीय ध्वज के बारे में देशवासियों के बीच जागरुकता बढ़ाने हेतु सुझाव भेजने के लिए विजिट करेंः mygov.in/task/share-your-ideas-bringing-home-national-flag-showcasing-commitment-nation-building

#HarGharTiranga #KnowYourTiranga
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया।

🔸 नए संसद भवन के शीर्ष पर कांसे से निर्मित।

❇️ रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में नव विकसित 75 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्पादों/प्रौद्योगिकियों को लॉन्च किया।

❇️ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला देश भर में 200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

❇️ वर्तमान में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 1,30,713 है।

❇️ वर्तमान में रिकवरी रेट 98.50 फीसदी है।

❇️ क्या आप क्विज खेलने के शौकीन है? आज ही जल जीवन मिशन पर आयोजित सबका विकास महाक्विज खेलें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 109 जिले शत-प्रतिशत हर घर जल बन चुके है।
#SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर आज ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 https://youtu.be/Tm6ycJaKVqA
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 199 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।

🔸 यह बाबा बैद्यनाथ धाम को सीधा हवाई संपर्क प्रदान करता है।

❇️ 94 वर्षीय भगवानी देसवाल ने फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीता।

❇️ भारत के केला निर्यात में 703 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

❇️ भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये में व्यापारिक भुगतान की प्रणाली शुरू की।

❇️ क्या आप क्विज खेलने के शौकीन है? आज ही जल जीवन मिशन पर आयोजित सबका विकास महाक्विज खेलें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?utm_source=telegram
क्या आप जानते है? जल जीवन मिशन के तहत देश की 50 फीसदी ग्रामीण आबादी तक नल द्वारा जल पहुंच चुका है।
आज ही #SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानें और जीतें नकद पुरस्कार।विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी आज पहली बार आयोजित I2U2 के शिखर सम्मेलन में इजरायल, यूएई और अमेरिका के लीडर्स के साथ भाग लेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * कल से 18 से 59 वर्षीय आयु के लोगों को निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगाना शुरु किया जाएगा। *

❇️ * वार्षिक कांवड़ यात्रा आज दो साल के अंतराल के बाद शुरू हुई। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 20,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * आईआईटी गुवाहाटी असम में बाढ़ पीड़ितों को भोजन एवं जरुरी दवाएं ड्रोन के माध्यम से पहुंचा रहा है। *
जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 109 जिले शत-प्रतिशत हर घर जल बन चुके है।
#SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर आज ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 https://youtu.be/Tm6ycJaKVqA
#WorldYouthSkillsDay
स्किल इंडिया ने कौशल विकास के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के नए द्वार खोले हैं।
आज़ादी का #AmritMahotsav के अंतर्गत #NewIndia में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान के तहत 75 दिनों तक सभी व्यस्कों के लिए नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज आज से प्रारंभ!
पीएम Narendra Modi ने पिछले #MannKiBaat एपिसोड में पुडुचेरी में युवाओं द्वारा चलाए जा रहे 'Recycling For Life' अभियान के बारे में जिक्र किया था।

👉 https://youtu.be/pOaNzBQk50I

आपकी प्रेरक कहानी भी बनेगी अब प्रधानमंत्री की जुबानी। सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-31st-july-2022/