MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
#Agnipath योजना के तहत 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों के लिए खुलेंगे अवसर और विकास के नए रास्ते ! #IndiaWithAgniveer
अग्निपथ योजना को युवाओं का अभूतपूर्व समर्थन!
#IndiakeAgniveer
प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटरीकरण को कैबिनेट की मंजूरी। कुल 2516 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ 63,000 कार्यरत पैक्स को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। #CabinetDecisions
कैबिनेट ने घरेलू उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री के विनियमन को मंजूरी दी। इससे आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ावा तथा तेल व गैस क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। #CabinetDecision
PM inaugurated the Bosch Smart Campus in Bengaluru today.

Check out the key highlights from his address at the event.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कोविड के भयावह दौर में अभिभावकों को खो चुके बेसहारा बच्चों के लिए वरदान पहल है पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना। इसके तहत आज देश के हजारों बच्चों के लिए रहने, खाने, शिक्षा और स्कॉलरशिप सहित उचित देखभाल की व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर (गुजरात ) के महात्मा मंदिर में #DigitalIndia सप्ताह 2022 का उद्घाटन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: http://diw2022.in #DIW2022
#Agnipath - गर्व और सम्मान के साथ सभी को देश की सेवा करने का समान अवसर! #IndiaKeAgniveer
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में शाम 6:30 बजे प्रथम अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में भाग लेंगे। *

❇️ * किसी भी भर्ती चरण में अग्निपथ के लिए सबसे अधिक 7.4 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। *

❇️ * कोरोना बूस्टर डोज अब 9 के बजाय 6 महीने में लगा सकेंगे। *

❇️ * सभी वयस्क अब दूसरी डोज लेने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज लगाने के लिए पात्र हैं *

❇️ * जून में वाहनों की बिक्री में 27% की वृद्धि दर्ज की गई: FADA *

❇️ * डिजिटल इंडिया सप्ताह प्रदर्शनी 10 जुलाई, 2022 तक बढ़ाई गई। *

❇️ * पिछले 3 सालों में खिलौनों के निर्यात में 61% की वृद्धि दर्ज की गई है। *
क्या आप जानते है? जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 109 जिले शत-प्रतिशत हर घर जल बन चुके है।
#SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर आज ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपना ज्ञान परखें और नकद पुरस्कार जीतें।
विजिट करेः https://mygov.in/mahaquiz
कोविड के प्रीकॉशन डोज का अंतराल हुआ कम! महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को और मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम! #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर भारत में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तैयारियों की 13 राज्यों के साथ समीक्षा की। *

❇️ * कुल कोविड रिकवरीज 4.29 करोड़ से अधिक हुई, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.51% है। *

❇️ * सरकार ने प्रमुख खाद्य तेल संघों को कीमतों में तत्काल प्रभाव से 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के निर्देश दिये हैं। *

❇️ * जल जीवन मिशन महाक्विज में भाग लें और नकद पुरस्कार जीतें। *
👉 * विजिट करें: mygov.in/mahaquiz *
क्या आप जानते है? जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 109 जिले शत-प्रतिशत हर घर जल बन चुके है।
#SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर आज ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपना ज्ञान परखें और नकद पुरस्कार जीतें।
विजिट करेः https://mygov.in/mahaquiz
जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 109 जिले शत-प्रतिशत हर घर जल बन चुके है।
#SabkaVikasMahaquiz में भाग लेकर आज ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 https://youtu.be/Tm6ycJaKVqA
* उपयोगी जानकारी *

❇️ पीएम मोदी ने ईद-अल-अजहा और आषाढ़ी एकादशी के अवसर की देशवासियों को बधाई दी।

❇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे।

❇️ कुल कोविड टीकाकरण कवरेज 198.75 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ वर्तमान में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 1,28,690 है।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वेक्टर जनित रोगों की तैयारियों और नियंत्रण को लेकर समीक्षा की।

❇️ आपकी कहानी देश को प्रेरित कर सकती है! इस महीने के मन की बात एपिसोड के लिए पीएम मोदी के साथ साझा करें।

🔸 1800-11-7800 डायल करें 📞या विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-31st-july-2022

❇️ क्या आप क्विज खेलने के शौकीन हैं?

🔸 आज ही जल जीवन मिशन पर आयोजित महाक्विज खेलें और ₹20 लाख का नकद पुरस्कार जीतें। 🤑

🔗 विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?utm_source=telegram
जल ही जीवन है 💦
#SabkaVikasMahaQuiz के माध्यम से #JalJeevanMission से जुड़ी अपनी जानकारी परखें और नकद पुरस्कार जीतने का मौका पाएं! 🤩

विज़िट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?utm_source=telegram
स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें।
प्राकृतिक खेती सम्मेलन में पीएम के संबोधन के मुख्य अंश!
शिंजो आबे जी के निधन से जापान और विश्व ने एक महान विजनरी व्यक्तित्व को खो दिया है। मैंने भी अपना एक बहुत करीबी दोस्त खोया है।
अपने दोस्त शिंजो आबे जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि...

🔗 https://youtu.be/jg5Hopqz8Ms