MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में युवा शक्ति को सक्षम बनाने और रक्षा सेवाओं में व्यापक बदलाव के लिए सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की है। जानिए इस योजना की प्रमुख बातें! #BharatKeAgniveer

🔗 https://youtu.be/SkGLvZoA6rk
अग्निपथ के तहत 2022 में पहले बैच की भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है।
#IndiaWithAgniveer
अग्निपथ योजना से युवाओं के आकांक्षाओं व करियर को नई दिशा मिलेगी। बरेली के युवा अपनी उच्चतर शिक्षा और बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए इस योजना को महत्वपूर्ण मान रहे हैं। #IndiaWithAgniveer #Agnipath #Agniveer

🔗 https://youtube.com/shorts/wfnn5s0scv0?feature=share
अब समंदर में भी दिखेगा #NariShakti का सामर्थ्य! #IndiaWithAgniveer #Agnipath #Agniveer
8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, पीएम ने कर्नाटक के मैसूर में एक सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया। उनके संबोधन की मुख्य बातें! #YogaForHumanity
'योगः कर्मसु कौशलम्'
दुनिया को योग भारत का उपहार है। आइए हम सब भारतवासी अपनी इस अमूल्य संपदा को इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लें। #YogaForHumanity

🔗 https://youtu.be/7Pn0_pi_Yvw
एक अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने और भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर।
पंजीकरण 24 जून से 5 जुलाई तक किया जा सकेगा। #IndiaKeAgniveer
#Agnipath योजना के तहत 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों के लिए खुलेंगे अवसर और विकास के नए रास्ते ! #IndiaWithAgniveer
सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित पीएम की सरकार पिछले 8 सालों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देशवासियों का ख्याल रख रही है।
आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर इन योजनाओं से जुड़ी अपनी जानकारी परखें।
#8YearsOfSeva

🔗 https://youtu.be/8BV1x4wAObY

👉 https://bit.ly/3wawIVA
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 196.62 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ पिछले 24 घंटे में 13,313 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 83,990 पहुँच चुकी है।

❇️ वर्तमान में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.03% है।

❇️ अब तक 4 करोड़ से अधिक ऐहतियाती डोज लगाई जा चुकी हैं।

❇️ पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में वाणिज्य भवन का उद्घाटन किया, जिसे ऊर्जा बचाने पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए डिज़ाइन किया गया है।

🔸 भारत की विदेश व्यापार से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हितधारकों के लिए NIRYAT पोर्टल भी लॉन्च किया।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी।

❇️ अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरु होगी।

❇️ अग्निपथ से जुड़ी भ्रामक सूचना से सावधान रहें, तथ्यपूर्ण जानकारी के लिए अभी #MyGov को फॉलो करें।

🔗 youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV7_mtrYcARKE0PizmgNOJZbB

❇️ देशवासियों की बढ़ती भागीदारी एवं मांग पर सबका विकास महाक्विज को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है!

🔗 विजिट करेः Quiz.mygov.in/mahaquiz
पीएम ने आज ' वाणिज्य भवन' का उद्घाटन और NIRYAT पोर्टल का शुभारंभ किया।

👉 उनके संबोधन की मुख्य बातें।
#BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें।
अग्निवीर के तौर पर देश सेवा के अपने सपने को करें साकार!

अभी आवेदन करें: agnipathvayu.cdac.in/AV

#BharatKeAgniveer #IndiaWithAgniveer
#NewIndia के लिए एक विश्वसनीय और कुशल कार्यबल बनाने की दिशा में पहल। #TransformingIndia
आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में युवा शक्ति को सक्षम बनाने और रक्षा सेवाओं में व्यापक बदलाव के लिए सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की है। जानिए इस योजना की प्रमुख बातें! #BharatKeAgniveer

🔗 https://youtu.be/SkGLvZoA6rk