MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित पीएम की सरकार पिछले 8 सालों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देशवासियों का ख्याल रख रही है।
आज ही #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर इन योजनाओं से जुड़ी अपनी जानकारी परखें।
#8YearsOfSeva

🔗 https://youtu.be/8BV1x4wAObY

👉 https://bit.ly/3wawIVA
गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। #8YearsOfGaribKalyan
अंत्योदय के मंत्र के अनुकूल #NewIndia गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित है। देखिए कैसे सरकार सभी के लिए गरिमामय जीवन सुनिश्चित कर रही है। #8YearsofSeva
आइए इस विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक स्वस्थ एवं तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन को न करने की अभी शपथ लें।
विजिट करेंः pledge.mygov.in/no-tobacco-2022
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * आगामी दो महीने तक चलने वाला कोविड टीकाकरण अभियान: हर घर दस्तक अभियान 2.0 आज से शुरू हुआ। *

❇️ * केंद्र ने राज्यों को आज तक का पूरा जीएसटी बकाया मुआवजा जारी किया। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के रोकथाम प्रबंधन पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए। *
▪️* जानने के लिए विजिट करें: https://t.co/Z3pLanF37c *

❇️ * प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी PMBI ने मई में ₹100 करोड़ की बिक्री को पार किया। *
▪️* मार्च 2024 तक जनऔषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाएगी सरकार *

❇️ * 8.7% की जीडीपी विकास दर के साथ भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना। *

❇️ * सबका विकास महा क्विज के तहत सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 8 वर्षों पर आधारित तीसरा क्विज़ लाइव है! आज ही क्विज में भाग लें और ₹20 लाख तक के पुरस्कार जीतने का मौका पाएं!
विजिट करेः http://mygov.in/mahaquiz *
पीएम स्वानिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए स्वरोजगार, स्वावलंबन और स्वाभिमान सुनिश्चित कर रही है, उन्हें गारंटी-मुक्त किफायती ऋण प्रदान करके #AatmaNirbhar बना रही है। #2YearsOfPMSVANidhi
पीएम स्वानिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए स्वरोजगार, स्वावलंबन और स्वाभिमान सुनिश्चित कर रही है, उन्हें गारंटी-मुक्त किफायती ऋण प्रदान करके #AatmaNirbhar बना रही है। #2YearsOfPMSVANidhi
स्वदेश दर्शन योजना - देश के 31 राज्यों में 500 गंतव्यों के जरिए सांस्कृतिक और विरासत पर्यटन को बढ़ावा! #8YearsOfPreservingCulture
योग भारत की अपनी स्वास्थ्य संपदा है। पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में योग को वैश्विक आंदोलन बना दिया। #8YearsOfPreservingCulture
भारत की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व हमारी विरासत व कलाकृतियों को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु प्रतिबद्ध पीएम की सरकार के निरंतर प्रयास से आज भारत अपनी खोई हुई विरासत, अपने गौरव को नई भव्यता दे रहा है। #8YearsOfPreservingCulture

🔗 https://youtu.be/Ocsj0hGFDjs
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 3.0 में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से लाइव देखें! https://youtu.be/j2zyAwOwPV0
भारत की विदेश नीति 'वसुधैव कुटुम्बकम' के मंत्र पर आधारित है:
~ भारत पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।
~भारत पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह मानता है।
~भारत सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है।
#8YearsOfSushasan
कोविड-19 के दौरान भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए 100 से अधिक देशों को दवाएं भेजी।#8YearsOfSushasan