MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका।

विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
पीएम ने कल जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पेश है उनके प्रेरक भाषण की मुख्य बातें!
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर (ICDRI) पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम नरेन्द्र मोदी का वीडियो संदेश देखेः *
▪️* https://youtu.be/Jhks7GGRNak *

❇️ * पीएम मोदी आज डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,800 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,205 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * सबका विकास महा क्विज में भाग लेने के लिए आसान भाषा में दिशानिर्देश जानें। आज ही क्विज खेलें और नकद पुरस्कार जीतें। *
▪️* विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz *
#SabkaVikasMahaQuiz की सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार।

👉 क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोवोवैक्स को लगाने की निजी केंद्रों पर 12-18 वर्षीय आयु वर्ग के लिए सरकार की अनुमति मिली। *

❇️ * कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक रूप से भारत को कन्ट्री ऑफ ऑनर के रूप में चुना गया। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 193.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 189.63 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत अप्रैल में 38.19 अरब डॉलर के रिकॉर्ड निर्यात के साथ हुई। *
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका।

विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में तैरती हुई सीमा चौकी का उद्घाटन किया गया एवं बोट एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।

❇️ लू एवं आगामी मॉनसून की चुनौतियों से निपटने की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 189.66 करोड़ से अधिक हुआ।

🔸 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को 3.86 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 193.53 करोड़ वैक्सीन डोज प्रदान की गई।

❇️ भारत के 19 वर्षीय धनुष श्रीकांत ने ब्राजील में चल रहे 24वें मूक बधिर ओलंपिक 2021 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पहला स्वर्ण पदक जीता।

❇️ अपनी भाषा में सबका विकास महा क्विज खेलें; अपने लॉयल्टी पॉइंट को दोगुना करें और नकद पुरस्कार जीतें!

🔗 विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz

❇️ पद्म पुरस्कार 2023 के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू हो चुके हैं।

🔗 तुरंत आवेदन करने के लिए विजिट करें: https://awards.gov.in
आपकी डिमांड पर #SabkaVikasMahaQuiz सीरीज़ के तहत PMGKAY क्विज़ को 12 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अभी खेलें व जानें और साथ ही पाएं प्रति क्विज़ ₹20 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका।

विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/?lang=Hindi
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी ने आज जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘JITO Connect 2022’ के उद्घाटन सत्र को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। *

❇️ * मिशन रेल कर्मयोगी के तहत 51,000 से अधिक फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के लगभग 3 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,500 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,545 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * पद्म पुरस्कार 2023 के लिए ऑनलाइन नामांकन 15 सितंबर 2022 तक खुले है। *
▪️* विजिट करें: Awards.gov.in *
#SabkaVikasMahaQuiz, भारत की 2022 की पहली और सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता लाइव!!
शासन के बारे में इस मेगा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लें और लाखों रुपये के दिलचस्प नकद पुरस्कार जीतने का मौका दें।

👉 https://youtu.be/sd8x2-gifhE

विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें 😷
- उचित दूरी का पालन करें 🧍........🧍‍♂

#IndiaFightsCorona
JITO कनेक्ट 2022 के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 190 करोड़ पहुँचा। *

❇️ * वर्तमान में सक्रिय कोविड मामले 20,303 है। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 3.01 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप नियोबैंक 'ओपेन' भारत का 100वां यूनिकार्न बना। *
▪️* कंपनी का वैल्यूएशन 332.7 अरब डॉलर पहुँचा। *

❇️ * ई-संजीवनी ने बनाया नया रिकॉर्ड; एक ही दिन में 3.65 लाख से अधिक टेली-परामर्श दिए गए। *

❇️ * 45 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले जा चुके हैं (13 अप्रैल, 2022 तक)। *
#SabkaVikasMahaQuiz की सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार। क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
आत्मनिर्भर भारत से जुड़ा मन में है कोई विचार या प्रेरक कहानी जिसे साझा करना चाहते है आप पीएम Narendra Modi के साथ!
29 मई 2022 के #MannKiBaat एपिसोड में आपकी प्रेरक कहानी हो सकती है शामिल। अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करे या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-29th-may-2022/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 190 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को 4.02 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ पिछले 24 घंटे में 3,451 नए कोविड मामले दर्ज किए गए।

❇️ वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.83% है।

❇️ NEET PG 2022 को स्थगित करने की खबर फर्जी एवं भ्रामक है। परीक्षा 21 मई 2022 को ही होगी।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा की एवं ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण की हाइब्रिड प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया।

❇️ आगामी #MannKiBaat एपिसोड के लिए पीएम मोदी के साथ अपनी प्रेरक कहानियां साझा करें और फ़ीचर्ड होने का मौका पाएं।

🔗 विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-29th-may-2022

❇️ अपने लॉयल्टी पॉइंट्स को दोगुना कर नकद पुरस्कार जीतने का मौका पाएं। आज ही सबका विकास महा क्विज खेले।

🔗 विजिट करें: mygov.in/mahaquiz

❇️ हमारे जीवन को आकार देने एवं इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए, आइए इस #MothersDay के अवसर पर उस जननी/माँ के प्रति अपना आभार प्रकट करें।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 1,000 लाख मीट्रिक टन से अधिक निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया।
आज ही #SabkaVikasMahaquiz का हिस्सा बनकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने और जीतें नकद पुरस्कार।
विजिट करें: mygov.in/mahaquiz
#SabkaVikasMahaQuiz सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार। क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz