MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
आत्मनिर्भर भारत से जुड़ा मन में है कोई विचार या प्रेरक कहानी जिसे साझा करना चाहते है आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ!
24 अप्रैल 2022 के #MannKiBaat एपिसोड में आपकी प्रेरक कहानी हो सकती है शामिल। अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करे या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से वर्चुअल माध्यम से बातचीत की; *
▪️* उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका वर्षों से स्वाभाविक रुप से साझेदार हैं क्योंकि वे दोनों दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मुल्क है। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.27 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 185.90 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * घरेलू पेटेंट फाइलिंग की संख्या 11 वर्षों में पहली बार जनवरी-मार्च 2022 के दौरान भारत में अंतरराष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग की संख्या से अधिक रही। *

❇️ * सभी 18 वर्ष की आयु से अधिक के नागरिक जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगाए हुए 9 महीने पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती डोज लगाने के लिए पात्र हैं। *
प्रधानमंत्री ने आज गुजरात के अदालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य अंश।
देश के किसानों के लिए खुले नए बाजार के द्वार। अब कनाडा निर्यात होगा भारत का केला व बेबी कॉर्न।#AatmaNirbharBharat
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 185.93 करोड़ से अधिक हुआ।

🔸 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.31 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के नए XE-वेरिएंट पर विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

❇️ पीएम मोदी 28 अप्रैल को असम में सात कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 190.18 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है।

❇️ भारत में बना 17-सीटर एचएएल डोर्नियर डीओ-228 विमान आज पहली बार असम के डिब्रूगढ़ से उड़ान भरते हुए अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर में उतरा।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 1919 में आज ही के दिन जलियांवाला बाग कांड में शहीद हुए वीरों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। *

❇️ * भारत अपनी 18 वर्ष से अधिक आयु की 97% आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला पहला देश बन चुका है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 186 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 1,100 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * देश में संचालित 1.17 लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों में से एक लाख में 16 अप्रैल से टेली-परामर्श सेवाएं शुरू होंगी। *

❇️ * यूजीसी ने छात्रों को एक ही समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दो डिग्री हासिल करने की अनुमति प्रदान की। *
कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े नियमों को रद्द करने की खबर FAKE है! अफवाहों से भ्रमित न हों। सूचित रहें, सुरक्षित रहें! #MyGovMythBusters
🙏 आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 12:30 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

🔗 लाइव देखें: https://youtu.be/H1ZdolufpHk

❇️ डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर देश आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 186.13 करोड़ से अधिक हुआ।

🔸 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.37 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ पिछले 24 घंटे में 1,007 नए मामले दर्ज किए गए।

❇️ अब तक कुल 83.08 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके है।

❇️ वित्त मंत्रालय ने कपास के आयात पर 30 सितंबर तक सीमा शुल्क से छूट दी।

❇️ यूजीसी ने दो शैक्षणिक कार्यक्रमों को एक साथ प्रत्यक्ष, ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से करने की अनुमति के लिए बुधवार को दिशानिर्देश अधिसूचित किए।

🔗 https://www.ugc.ac.in/pdfnews/5729348_Guidelines-for-pursuing-two-academic-programmes-simultaneously.pdf
पीएम बाबा साहेब आंबेडकर के सामाजिक न्याय के सपने को साकार करते हुए समाज के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बाबा साहब के विचार पहुंचें।

🔗 https://youtu.be/duHfGJkADxI
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर #SabkaVikasMahaQuiz आज से प्रारंभ। इस क्विज़ में शामिल होकर अपनी जानकारी बढ़ाने के साथ-साथ जीत सकते हैं नकद पुरस्कार। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें।
#SabkaVikasMahaQuiz के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर पहला क्विज़ अब लाइव है!!! क्विज़ में भाग लें और पाएं नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर। विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * साल की सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता 'सबका विकास महाक्विज' का आज से शुभारंभ हो गया है। *
▪️* http://mygov.in/mahaquiz पर विजिट कर खेलें और जीतें आकर्षक पुरस्कार। *

❇️ * डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 50% से अधिक किशोरों की आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 800 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * सरकार ने कपास के आयात पर आज से 30 सितंबर, 2022 तक सीमा शुल्क में छूट दी। *

❇️ * e-NAM ट्रेडिंग पोर्टल को शुरू किए आज 6 साल पूरे हो गए हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,007 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *
क्या आप जानते है? प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति माह 5 किलो नि:शुल्क राशन मिल रहा है!
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर #SabkaVikasMahaQuiz में भाग लेकर अपनी जानकारी परखें और जीतें नकद पुरस्कार।
विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * आज दुनिया भर में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है; पीएम मोदी ने इस अवसर पर ईसा मसीह के साहस, बलिदान को याद किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज गुजरात स्थित भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर आयोजित सबका विकास महाक्विज में भाग लेने का आग्रह किया *
▪️* विजिट करें: http://mygov.in/mahaquiz *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,000 से कम नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.38 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * प्रत्यक्ष कर संग्रह में लगभग 50% की बढ़ोतरी हुई; वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रत्यक्ष कर में पांच गुना वृद्धि हुई। *
गुजरात के भुज में के.के. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर पीएम के संबोधन के मुख्य अंश
* उपयोगी जानकारी *

❇️ पीएम मोदी कल गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

❇️ पीएम मोदी ने आज गुजरात स्थित भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किया।

❇️ कल से एक लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों पर ई-संजीवनी टेली-परामर्श सुविधा उपलब्ध होगी।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हिमाचल दिवस के अवसर पर कहा, हिमाचल प्रदेश के लोगों ने चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया है।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और भविष्य में सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 186.26 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ 84.42% पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया चुका हैं।

❇️ 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.40 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ 12 भाषाएँ, एक क्विज! सबका विकास महाक्विज में अभी भाग लेकर अपने ज्ञान का परीक्षण करें और नकद पुरस्कार जीतें।

🔗 विजिट करेः mygov.in/mahaquiz

❇️ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2022 के लिए अब मात्र 67 दिन बचे है; जिसमें पीएम योग पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित है।

🔗 innovateindia.mygov.in/pm-yoga-awards-2022
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। *

❇️ * आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर सरकार आज एक लाख केंद्रों पर ई-संजीवनी टेली-परामर्श सुविधा शुरू करेगी। #4YearsofHWC *

❇️ * पिछले 24 घंटे में करीब 800 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.40 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 975 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *
#SabkaVikasMahaQuiz, भारत की 2022 की पहली और सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता लाइव!!
शासन के बारे में इस मेगा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लें और लाखों रुपये के दिलचस्प नकद पुरस्कार जीतने का मौका दें।

👉 https://youtu.be/sd8x2-gifhE

विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
आप की कहानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबानी! 24 अप्रैल 2022 को #MannKiBaat के आगामी एपिसोड में आपकी भी प्रेरक कहानी हो सकती है शामिल।
▪️आप अपने सुझाव: https://mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022/ के जरिए भेज सकते हैं या 1800-11-7800 डायल कर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।
#SabkaVikasMahaQuiz सीरीज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर आधारित क्विज़ में भाग लेकर अपनी जानकारी बढ़ाएं और साथ ही जीतें नकद पुरस्कार। क्विज़ में शामिल होने के लिए विजिट करें: https://mygov.in/mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने एक लाख स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों पर ई-संजीवनी टेली-परामर्श सुविधा की शुरुआत की। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 186.38 करोड़ पहुँचा। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 192.27 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है। *

❇️ * ”उड़े देश का आम नागरिक” -उड़ान योजना को नवाचार की श्रेणी में श्रेष्‍ठ कार्य के लिए प्रधानमंत्री उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार के लिए चयनित किया गया है। *