MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
देश के कोने-कोने से नए-नए प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं। यानी, अब आप दूसरे देशों में जाएंगे, तो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स पहले की तुलना में कहीं ज्यादा नज़र आएंगे: प्रधानमंत्री

#MannKiBaat

🔗 https://youtu.be/yBpt-t4asdg
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) को अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक, 6 महीने बढ़ाने के लिए मंजूरी दी।
#CabinetDecisions
सरकार के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या 726 से बढ़कर 65,000 से अधिक हो गई है। #TransformingIndia
घरेलू स्तर पर भी हमारे लघु उद्यमियों की सफलता हमें गर्व से भरने वाली है। पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है: प्रधानमंत्री

#MannKiBaat

🔗 https://youtu.be/_p2O5taoNiY
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 87वें संस्करण को संबोधित किया, कहा:

🔸* नागरिक जुड़ाव मंच माईगव के माध्यम से मुझे विभिन्न बोलियों में बहुभाषी ऑडियो संदेश प्राप्त होते है। *

🔸 यहां देखें: youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV78FfZp_gqMZS7RHVN7MhiwW

❇️ * भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बासेल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफा को हराकर महिला एकल का खिताब जीता। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 183 करोड़ से अधिक हुआ।

🔸 * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.23 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। *

🔸 * 15-18 वर्षीय आयु वर्ग के 50 प्रतिशत किशोरों का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने आईटीओ यमुना घाट पर यमुनोत्सव का आयोजन किया। *

❇️ * DRDO ने आज ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) के भारतीय सेना संस्करण के दो सफल उड़ान परीक्षण किए। *

❇️ * 1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ 'परीक्षा पे चर्चा 2022' संवाद के लिए तैयार हो जाइए। *
देश में ई-स्वास्थ्य को आगे बढ़ाते हुए ई-संजीवनी ने रिकॉर्ड 3 करोड़ टेली-परामर्श प्रदान किए! #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह- II में पद्म पुरस्कार 2022 प्रदान करेंगे। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 183 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * 15-18 वर्षीय आयु वर्ग के 50% बच्चों का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * वर्तमान में राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.75% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,270 नए कोविड मामले सामने दर्ज किए गए, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 15,859 है। *

❇️ * पीवी सिंधु ने स्विस ओपन 2022 का महिला एकल खिताब जीता, पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले अपने बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। *
लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता में शामिल हों और भारतीय संस्कृति व विरासत के विविध के रंगों को देखें।
कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े नियमों को रद्द करने की खबर FAKE है! अफवाहों से भ्रमित न हों। सूचित रहें, सुरक्षित रहें! #MyGovMythBusters
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह- II में वर्ष 2022 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए। *

🔸 यहां देखें: https://youtu.be/CJRWE5tNj8c

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा संवाद में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 183.39 से अधिक हुआ। *

🔸 * 84.10% पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका हैं। *

🔸 * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.33 करोड़ किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। *

🔸 * 15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 9.43 करोड़ किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे। *

🔗 यहां देखें: https://pmindiawebcast.nic.in/

❇️ * 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 11 अप्रैल से होंगे ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज नई दिल्ली में तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह- II में वर्ष 2022 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए। *

❇️ * पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे मध्य प्रदेश में ‘गृह प्रवेशम्’ कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। *
▪️* लाइव इवेंट यहां देखें: https://youtu.be/agjm3c-Pomo *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 183.53 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,700 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75% है। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 184.68 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जो चुकी है। *
परीक्षा की तैयारियों से जुड़ा सवाल हो या करनी हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने मन की बात!
तो बच्चों हो जाओ तैयार क्योंकि जल्द 1 अप्रैल को आ रहा है परीक्षा पे चर्चा संवाद। 🤗
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उनके संबोधन की मुख्य बातें। #SabkoAwasMP
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश में पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। *

❇️ * श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 211वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में मतुआ धर्म महा मेला 2022 को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। *

❇️ * 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कल शामिल होंगे। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,259 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,700 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75% है। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका द्वारा आयोजित 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,800 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75% है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 183.82 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 184.86 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई हैं। *

❇️ * पीएम मोदी ने 'मिशन 100% विद्युतीकरण' की सफलता के लिए कोंकण रेलवे टीम को दी बधाई, कहा- सफलता और सतत विकास के लिए नए मानक स्थापित करेगा यह मिशन। *

❇️ * सरकार जनभागीदारी को मजबूत करने के लिए आज जम्मू-कश्मीर माईगव पोर्टल को लॉन्च करेगी। *
दो साल के लंबे इंतजार के बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू ।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली में छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा संवाद में बातचीत करेंगे। *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी राजस्थान वासियों की बधाई दी। *

❇️ * वर्तमान में सक्रिय कोविड मामले घटकर 14,704 पहुँच चुके है। *

❇️ * कैबिनेट ने "राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस" (आरएएमपी) कार्यक्रम के लिए 808 मिलियन अमरीकी डालर की मंजूरी दी। *

❇️ * सरकारी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की सौगात दी। *

❇️ * उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पॉलिसी मेकिंग में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आज जम्मू-कश्मीर माईगव लॉन्च किया। *
👉 * विजिट करें: jk.mygov.in *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.50 करोड़ से अधिक किशोरों को टीकाकरण की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *