MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
आज़ादी के 75वें साल में जलियांवाला बाग का नया स्वरूप देशवासियों को प्रेरित कर रहा है। स्मारक के नए स्वरूप को देखने हर महीने आ रहे हैं दस लाख से अधिक लोग।

👉 https://youtu.be/VIV_I5_5Fio
द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य अंश।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह -1 में वर्ष 2022 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए। *

🔗 यहां देखें: https://youtu.be/IfHayF9nEG0

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज: 181.38 करोड़ *

🔸 * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 30 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * 77% की सबसे अधिक अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में चुने गए। *

❇️ * वर्ष 2021-22 में 15 मार्च तक करदाताओं द्वारा 6.63 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। *

❇️ * भारत सहित नौ देशों से हांगकांग, आगामी 1 अप्रैल से उड़ान प्रतिबंधों को हटाएगा। *
पद्म पुरस्कार 2022 के विजेताओं से मिलने का सुनहरा अवसर। आज ही #PadmaAwards2022 क्विज़ में भाग लें और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें ! https://quiz.mygov.in/quiz/padma-awards-quiz-2022/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2022 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 34 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,700 से अधिक मरीज ठीक हुए, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,581 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * यूजीसी ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य किया। *

❇️ * फरवरी माह में घरेलू उडानों से यातायात में 20% की वृद्धि दर्ज की गई। *

❇️ * भारत ने 400 अरब डॉलर के अपने उच्चतम माल निर्यात का लक्ष्य प्राप्त किया। *

❇️ * दुनिया भर में आज विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है; इस वर्ष की थीम है- 'भूजल, अदृश्य को दृश्यमान बनाना'। *
कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल बेहद जरुरी है। मास्क का इस्तेमाल करें और कोरोना से सबको बचाएं। #IndiaFightsCorona mygov.in/covid-19
सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री का लगाव और देश की अनमोल प्रतिमाओं की वापसी के लिए सरकार के अभूतपूर्व प्रयास के परिणामस्वरूप अब दुनिया भर से भारत के प्राचीन पुरावशेषों और कलाकृतियों की हो रही स्वदेश वापसी। #BringingOurGodsHome
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन शो, 'विंग्स इंडिया-2022', 24 से 27 मार्च तक हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। *

❇️ * कुल 181.72 करोड़ टीकाकरण कवरेज के साथ, 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 48 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * कैबिनेट ने 2022-23 सीजन के लिए कच्चे जूट के एमएसपी में 250 रुपये की वृद्धि के साथ 4,750 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी। *

❇️ * देवेंद्र झाझरिया पद्म भूषण से सम्मानित होने वाले पहले पैरा एथलीट बन गए है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शाम 6 बजे कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में शहीद दिवस के अवसर पर बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * यूजीसी ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य किया। *

❇️ * जिया राय 13 घंटे और 10 मिनट में 29 किमी की दूरी तय करके पाक जलडमरूमध्य को पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला तैराक बन गई हैं। *

❇️ * मध्य प्रदेश में रीवा-सीधी के बीच 3.34 किलोमीटर की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का काम पूरा हो गया है। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी आज शाम 6 बजे कोलकाता में शहीद दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,500 से अधिक मरीज ठीक हुए, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75% है। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 52 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,778 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * आयुष्मान भारत के अंतर्गत 1,00,000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित किए गए। *

❇️ * भारत 150 से अधिक देशों को टीकों की आपूर्ति कर रहा है और डब्ल्यूएचओ की टीकों की आवश्यकताओं में 65 -70 प्रतिशत का योगदान दे रहा है: डॉ मनसुख मांडविया *

❇️ * नेशनल ई-विधान परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने वाली नागालैंड भारत की पहली विधान सभा बन गई है। *
यूरिया उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों का कल्याण सुनिश्चित। #CabinetDecisions
जूट किसानों के लिए बाजार सुरक्षा के साथ बेहतर आय सुनिश्चित! #CabinetDecisions
12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। #LargestVaccineDrive
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी आज शाम 6 बजे कोलकाता में शहीद दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 182 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने और हाथों की स्वच्छता में छूट का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्ट्स गलत एवं भ्रामक हैं। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 184.03 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है। *

❇️ * सरकार ने 2025 तक 220 नए हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य रखा है: श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया *

❇️ * भारत ने 400 अरब डॉलर का अब तक का सबसे अधिक माल निर्यात लक्ष्य हासिल किया। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,500 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,938 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * केंद्र ने 31 मार्च के बाद कोविड प्रबंधन पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह नहीं जारी करने का फैसला किया; फेस मास्क का उपयोग जारी रहेगा। *

❇️ * सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण की पांचों रणनीति को जारी रखने की सलाह दी। *

❇️ * एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन कार्यक्रम, विंग्स इंडिया 2022 आज से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर शुरू होगा। *

❇️ * इस विश्व टीबी दिवस के अवसर पर आइए, टीबीमुक्त दुनिया का संकल्प लें। *
▪️* https://pledge.mygov.in/tbday/ *
दुनिया भर में TB को खत्म करने के लिए वर्ष 2030 तक का समय तय किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने वर्ष 2030 से पाँच साल और पहले, यानि 2025 तक TB को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है।

#TBHaregaDeshJeetega का सपना होगा साकार ! #WorldTuberculosisDay

🔗 https://youtu.be/x7ENR4MXuq4
क्षय रोग की रोकथाम और उपचार मुमकिन है। #WorldTBDay पर, आइए 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लें।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 182.38 करोड़ से अधिक हुआ। *

🔸 * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 85 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * वर्तमान में सक्रिय मामले रिपोर्ट किए गए कुल मामलों के 0.05% हैं। *

❇️ * विश्व टीबी दिवस के अवसर पर भारत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल और उन्नत उपचार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, 2025 तक टीबी मुक्त राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है। *

❇️ * सरकार ने देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 2024 तक 1,000 क्रीड़ा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय सीखने के बुनियादी स्तर (कक्षा-3 के अंत होने) पर छात्रों के सीखने की स्थिति के बारे में सीधी जानकारी हासिल करने के लिए एक ‘आधारभूत शिक्षण अध्ययन’ (फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी) करायेगा। *