MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार 🙏, आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज के दौरे पर जाएंगे। *
▪️* कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर ₹650 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। *

❇️ * ग्रामीण क्षेत्रों में जन शिकायतों के निवारण के लिए, सरकार आज से देशभर में सुशासन सप्ताह अभियान शुरू करेगी। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 8,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.39 फीसदी है। *

❇️ * अब तक 66.51 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके है। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 145.61 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है। *
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
टीकाकरण के बाद भी रखें कोविड उचित व्यवहार का ध्यान। खुद की और अपने परिजनों की रक्षा के लिए जरूर करें मास्क का इस्तेमाल। सावधान रहें और सतर्क रहें। #IndiaFightsCorona
आगमन पर, हवाई यात्रियों को कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में अब तक 161 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए जा चुके हैं: सरकार *

❇️ * पीएम मोदी कल करेंगे प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। *
▪️* कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 138 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * मौजूदा एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के कर्मचारियों के लिए सरकार ग्रेच्युटी और पीएफ का लाभ जारी रखेगी। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *
नमस्कार 🙏, आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर जाएंगे *
▪️* अपराह्न 1 बजे कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। *
▪️* लाइव देखें: https://youtu.be/XLZgmJW_tTI *

❇️ * 55% से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण और 88% लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है: डॉ मनसुख मंडाविया *

❇️ * पूर्ण टीकाकरण करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना अंडमान निकोबार द्वीप समूह। *

❇️ * ईपीएफओ से अक्टूबर में 12.73 लाख सदस्य जुड़े। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 8,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.39 फीसदी है। *
#HarGharDastak अभियान के तहत अब दूर-दराज के इलाकों में भी घर-घर जाकर कोरोना वॉरियर्स द्वारा किया जा रहा टीकाकरण!
#IndiaFightsCorona

👉 https://www.youtube.com/watch?v=rUYfxNG2PtM

कोविड-19 से जुड़ी नई और सटीक जानकारी के लिए, विजिट करें: https://www.mygov.in/covid-19
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक कोविड सैंपल टेस्ट किए जा चुके है। *

❇️ * प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी; स्वयं सहायता समूहों के बैंक खातो में ₹1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। *

❇️ * मार्च 2020 के बाद से रिकवरी रेट, वर्तमान में सबसे उच्चतम स्तर 98.40% पर है। *

❇️ * 55% से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण और 88% लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है: डॉ मनसुख मंडाविया *

❇️ * देश में अब तक 200 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन 3 गुना अधिक संक्रामक है, रोकथाम के उपायों को लागू करें: राज्यों से केंद्र सरकार *

❇️ * पीएम मोदी कल वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। *

❇️ * अब तक करीब 139 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 6,900 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.40% है। *

❇️ * देश में अब तक 213 ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए जा चुके है; जिनमें से अबतक 90 ठीक हो चुके है। *
मास्क कोविड-19 से हमारी हमारी रक्षा करता है, तो यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने मास्क का सही रख-रखाव और इस्तेमाल करें। देखिए मास्क का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/Cs2wg-d5zHE
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर, केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र: *
▪️* डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन 3 गुना अधिक संक्रामक *
▪️* कोविड वॉर रूम को सक्रिय कर, तेज़ी से कार्रवाई करें *

❇️ * पीएम केयर्स फंड के तहत स्वीकृत 1,563 ऑक्सीजन प्लांट्स में से लगभग 94% को शुरु कर दिया गया है: सरकार *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 57 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के लिए पीएम मोदी कल वाराणसी जाएंगे। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 139 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * 100% टीकाकरण कवरेज हासिल करने वाला गुरुग्राम, हरियाणा का पहला जिला बना। *

❇️ * कैबिनेट ने 2022 सीजन के लिए खोपरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी; यह लाभ के मार्जिन के रूप में न्यूनतम 50% का आश्वासन देता है। *
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
मास्क लगाने के लिए है, दिखाने के लिए नहीं! दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी को अपना मंत्र बना कर कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना योगदान दें।
कोविड से जुड़ी नई और सटीक जानकारी के लिए, विजिट करें: https://www.mygov.in/covid-19
#IndiaFightsCorona
*उपयोगी जानकारी *

❇️ * ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बढ़ती चिंता के बीच, पीएम मोदी आज कोविड की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे। *

❇️ * पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। *
▪️* ₹2100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। *
▪️* लाइव देखें: https://www.youtube.com/watch?v=Z1BOs9EhnOo *

❇️ * दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के सभी सामूहिक समारोहों पर रोक लगा दी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 7000 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.40% है। *

❇️ * देश में अब तक 236 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए जा चुके है; जिनमें से अबतक 104 ठीक हो चुके है। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत की 60% से अधिक आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है: सरकार *

❇️ * कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के मद्देनजर केंद्र ने आज राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक आयोजित की। *
▪️* राज्यों से स्थानीय प्रतिबंधों पर विचार करने के लिए कहा गया *
▪️* घर-घर जाकर टीकाकरण को मजबूत करने की सलाह दी *

❇️ * भारत के 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से अब तक 236 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए जा चुके है। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 2000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। *
▪️* कार्यक्रम के मुख्य अंश यहाँ देखे: https://www.youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV79vS8kbPPnqfhfjSJamxYn0 *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 140 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 147 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की स्थिति की समीक्षा के लिए, पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। *
▪️* ट्रैक, टेस्ट, टीकाकरण की रणनीती के साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रचर को मजबूत करने की सलाह दी। *

❇️ * कम टीकाकरण, बढ़ते मामलों, अपर्याप्त स्वास्थ्य ढांचे वाले राज्यों की सहायता के लिए केंद्र टीम भेजेगा। *

❇️ * पीएम मोदी 26 दिसंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 6,650 नए मामले दर्ज किए जा चुके है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 7,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.40% है। *

❇️ * महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 88 और दिल्ली में 67 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। *
पीएम मोदी ने देश भर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य अंश #IndiaFightsCorona