MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 100 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज के लक्ष्य की ओर देश अग्रसर; कुल टीकाकरण का आंकड़ा 99.5 करोड़ पर पहुँचा। *

❇️ * प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से आज शाम 6 बजे तेल और गैस क्षेत्र के सीईओ और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे। *

❇️ * अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए गाइडलाइन्स *
👉 * विज़िट करें: https://www.mohfw.gov.in/pdf/GuidelinesforInternationalArrival20thOctober2021.pdf *

❇️ * उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) ने आज पूरे किए 4 वर्ष; मुख्य अंश *
◾️50 नए एयरपोर्ट्स देश को समर्पित
◾️900 नए मार्ग स्वीकृत
◾️350 मार्गों पर हवाई सेवा शुरु

❇️ * मार्च 2020 के बाद से अबतक राजस्थान में एक भी कोविड के मामले की रिपोर्ट नहीं आई है। *

❇️ * राज्यों/ केंद्र शासित क्षेत्रो को 102.4 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई, इनमे 10.78 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज अभी लगना बाकी है। *
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती! देश में अब तक 100 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।
#VaccineCentury
नए भारत में नए रिकॉर्ड #VaccineCentury
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत ने कोविड टीकाकरण में 1️⃣0️⃣0️⃣ करोड़ का आंकड़ा पार किया। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 17,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट अभी 98.15% है। *

❇️ * कोविड का सक्रिय केस लोड 1,78,831 है। *

❇️ * पीएम मोदी ने हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस 100 करोड़ टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान दिया। *

❇️ * पीएम मोदी ने झज्जर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में विश्राम सदन का वर्चुअल उद्घाटन किया। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री #COVID19 टीकाकरण में 100 करोड़ डोज की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एक गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे। *

❇️ * सरकार ने "पीएम गरीब कल्याण पैकेज की अवधि का विस्तार किया: कोविड-19 से लड़ने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए बीमा योजना की अवधि को 180 दिन बढ़ाया गया। *

❇️ * राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 103.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज प्रदान किए गए और 10.85 करोड़ का डोज अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं , जिन्हें लगाया जाना है। *
21 अक्टूबर 2021 का दिन भारत के सामर्थ्य और लक्ष्य को हासिल करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रमाण के तौर पर इतिहास में दर्ज होगा! #VaccineCentury

👉 https://youtu.be/A2xbLnKgF_0
लैंगिक समानता सुनिश्चित। #VaccineCentury
बेमिसाल रफ्तार से 100 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर भारत ने अपने सामर्थ्य और क्षमता का प्रदर्शन किया है। साथ ही देश के हर क्षेत्र में टीके की मुफ्त डिलीवरी भी सुनिश्चित की है। इसे मुमकिन बनाने वाले हमारे हेल्थ वर्करों को सलाम। #VaccineCentury

👉 https://youtu.be/3nYCzVvRoaY
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कोविड वैक्सीन का 100 करोड़ डोज लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत।

❇️ एम्स नई दिल्ली के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के झज्जर परिसर में प्रधानमंत्री ने इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया।

❇️ देश मे 100 प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित करने में कोरोना वॉरियर्स के योगदान के प्रति आभार जताते हुए माईगव ने 'वैक्सीनेशन सेंचुरी' रैप किया लॉन्च ।
🎧 सुनें: mygov.in/podcast/vaccination-century-rap

❇️ कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि को दी मंजूरी ।

❇️ हर भारतीय के लिए गौरव का पल, देशभर के कोविड वॉरियर्स के योगदान का सफ़र।

🔗 देखे: youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV79Cip6sZ7BqbpKFk1PkcTld
21अक्टूबर, 2021 का #MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों, और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/EmWvDxk9KG0
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 100.59 करोड़ पर पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घण्टों में 18,000 से अधिक मरीज हुए ठीक, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत पर पहुँचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 15,786 नए केस दर्ज हुए। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया , मुख्य अंश: *
◾️* इस त्योहारी सीजन में कोविड के अनुरुप व्यवहार, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने का आग्रह किया *
◾️* भारत का टीकाकरण अभियान 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का जीता जागता उदाहरण हैं *
◾️* वोकल फ़ॉर लोकल का समर्थन करें *

❇️ * पीएम मोदी ने सभी डॉक्टर्स, नर्सेज़ के साथ-साथ उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने 100 करोड़ टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान दिया। *

❇️ * कोविड- 19 वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगाए जाने पर 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग से सजाया गया। *
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। देखिए इसके संबोधन के मुख्य अंश।
100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर भारत ने रचा इतिहास! अल्पसमय में वैक्सीन निर्मित कर महामारी से बचाने वाले देश के भारतीय वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मियों को दुनियाभर से मिली प्रशंसा। जल्द आप भी लगवाएं टीका और बनाए मजबूत भारत। #VaccineCentury

👉 https://youtu.be/eEe6dbUBax8
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से लेकर दुनिया के पहले डीएनए आधारित कोविड-19 वैक्सीन तक, न्यू इंडिया लगातार नए मिसाल कायम कर रहा है! #VaccineCentury
100 करोड़ वैक्सीन डोज , ये केवल आंकड़ा नहीं है। ये देश के सामर्थ्य का प्रतिविंब है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है: पीएम

👉 https://youtu.be/lf0ohEsB13k