MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
#LargestVaccinationDrive की एक और उपलब्धि। देश में अब तक 81 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन के डोज दिए गए।
कोरोना से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ भारत ने देश में वैक्सीन की 81 करोड़ वैक्सीन का डोज लगा कर एक और उपलब्धि हासिल की है।

❇️ शाम 5 बजे तक 83 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज दिए गए।

❇️ राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूजी और पीजी महिला छात्रों के लिए अखिल भारतीय क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम शुरू किया।

❇️ माननीय राष्ट्रपति ने ब्रिगेडियर एस वी सरस्वती को एक नर्स प्रशासक के तौर पर MNS में उनके अपार योगदान के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 82 करोड़ के करीब पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 34,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी दर वर्तमान में 97.75 प्रतिशत है। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 26,115 नए मामले सामने आए। *

❇️ * #VaccineMaitri के तहत भारत अक्टूबर से सरप्लस #COVID19 वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करेगा। *

❇️ * ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-2021 रैंकिंग में भारत 46वें स्थान पर पहुंचा। *

❇️ * #Kerala में अब तक 90% से अधिक पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन पहली डोज दे दी गई है। *
कोरोना के खिलाफ से लड़ाई में 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन चिकित्सा के क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का सबूत है। #AatmanirbharBharat #SevaSamarpan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ देश में अब तक 82 करोड़+ वैक्सीन के डोज सफलतापूर्वक लगाए गए हैं।

🔸आज शाम 4 बजे तक 55 लाख से ज्यादा डोज दिए गए।

❇️ ई-संजीवनी-राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ने 1.20 करोड़ परामर्श पूरे किए।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 79.74 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।

❇️ उत्तराखंड में कुछ और ढ़ील के साथ कोविड कर्फ्यू 5 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।

❇️ कोविड महामारी के कारण लंबे समय तक निलंबन के बाद एयर कनाडा ने भारत में परिचालन फिर से शुरू किया।

❇️ त्योहारों के मौसम शुरू होने वाले हैं, कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना न भूलें और #2DOSE लगवा कर अपना टीकाकरण कार्यक्रम जरूर पूरा करें।
21 सितंबर, 2021 का #MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/NaKo8QyXS-Y
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 82 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 26,964 नए मामले सामने आए; कुल सक्रिय केस लोड 3.01 लाख है। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 34,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी दर वर्तमान में 97.77 प्रतिशत है *

❇️ * राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा - ई-संजीवनी ने 1.2 करोड़ परामर्श को पार किया। *

❇️ * भारत अक्टूबर से सरप्लस #COVID19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा। *

❇️ * कोवलम और ईडन समुद्र तटों को प्रतिष्ठित "अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग का प्रमाण" *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 4.52 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध हैं और 48 लाख डोज पाइपलाइन में हैं। *
कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार है, ‘ईच वन वैक्सीनेट वन' के मोटो के साथ टीका जरूर लगवाएं। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/u0kdIQ6FzrY
कोविड के मुश्किल वक्त में डिजिटल तकनीक के जरिए दैनिक जीवन के हर पहलू को आसान बनाने की पहल। #DigitalIndia #SevaSamarpan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल #COVID19 टीकाकरण कवरेज 83 करोड़ के आंकड़े के पार। *

❇️ * अंडमान और निकोबार ने 100% वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक दे दी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक #COVID19 सैंपल की जांच की गई। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 80.13 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। *

❇️ * संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए पीएम मोदी 3 दिवसीय अमेरिका के दौरे पर रवाना। *
👉 * अमेरिका के राष्ट्रपति बिडेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। *

❇️ * 26 सितंबर 2021 के #MannKiBaat के एपिसोड के लिए पीएम मोदी के साथ अपने विचार व सुझाव साझा करें! *
👉 * विजिट करें: https://bit.ly/38GsVmp या आज ही 1800-11-7800 डायल करें। *
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
टीकाकरण के बाद भी रखें कोविड उचित व्यवहार का ध्यान। खुद की और अपने परिजनों की रक्षा के लिए जरूर करें मास्क का इस्तेमाल। सावधान रहें और सतर्क रहें। #IndiaFightsCorona
22 सितंबर, 2021 का #MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/Paln-Zeh7Do
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत सबसे आगे #SwasthBharat #SevaSamarpan
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 83 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में लगभग 33,000 से अधिक लोग ठीक हुए; रिकवरी रेट अभी 97.77 फीसदी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामले: 31,923 *

❇️ * क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, UNGA को भी करेंगे संबोधित। *

❇️ * 20 करोड़ से अधिक भारतीयों का अब पूरी तरह से टीकाकरण हो गया है: पीएम मोदी *

❇️ * अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाने के लिए पीएम मोदी ने वैक्सीन प्रमाणपत्रों को परस्पर मान्यता देने का आह्वान किया। *
ई-संजीवनी से भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को मिली मजबूती - औसतन 90,000 रोगियों को प्रतिदिन मिलता है परामर्श। #SwasthBharat #SevaSamarpan