MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
बापू के विचार और आदर्श आज पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं। देखिए बापू ने किन 7 विकृतियों के लेकर सबको किया था सावधान। #MahatmaGandhi #GandhiJayanti #MannMeinBapu

👉 https://youtu.be/vU9KfobLS_0
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 83.70% पर पहुंची *
▪️* मृत्यु दर 1.56% पर *

❇️ * प्रधानमंत्री आज उंचाई पर बने दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग टनल ‘अटल टनल’ को देश को समर्पित करेंगे। *
▪️* 9.2 किलोमीटर लंबे इस हाईवे टनल को 3,200 करोड़ रुपये के लागत से बनाया गया है। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्धाटन किया, कहा सरकार ने विज्ञान, शोध और नवाचार के क्षेत्र में विकास के लिए कदम उठाये हैं। *

❇️ * देश के तकरीबन 99% शहर खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। *

❇️ * हस्तशिल्प और जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ट्राइबल इंडिया ई-मार्केटप्लेस लांच किया गया। *

❇️ * विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों का हवाई सर्वेक्षण संपन्न *

❇️ * सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगातार बढ़ोतरी की जायेगी। *

❇️ * सितंबर 2020 में भारत का कुल निर्यात 27.40 बिलियन डॉलर का था, जबकि सितंबर 2019 में 26.02 बिलियन डॉलर था, जिसमें 5.27% की सकारात्मक वृद्धि हुई। *

❇️ * त्योहार के मौसम में रेलवे 15 अक्टूबर से 200 स्पेशल ट्रेन चलायेगी। *

❇️ * माईगव का कोरोना से संबंधित पेज हिंदी और अंग्रेजी समेत 8 स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध है। विजिट करें https://mygov.in/covid-19 *
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग-#AtalTunnel का उद्घाटन करेंगे। लाइव देखें - https://youtu.be/Ulme7jvuS1s
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (03 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,44,996*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *54,27,706*
मत्यु के मामले: *1,00,842*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना हुआ साकार। पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग-#AtalTunnel का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस टनल से पर्यटन व आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा।

👉 https://youtu.be/FirANMEgAJs
स्वच्छता के 6 साल बेमिसाल। #TransformingIndia