MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 36.89 करोड़ *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटों में 43,393 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटों के दौरान 44,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी दर बढ़कर 97.19% पर। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के उचित व्यवहार के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की और चेतावनी दी एक गलती कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती है। *

❇️ * कैबिनेट ने ₹23,123 करोड़ से अधिक के दूसरे कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज को मंजूरी दी। *

❇️ * कैबिनेट ने एपीएमसी को ₹1 लाख करोड़ के कृषि अवसंरचना कोष का उपयोग करने की अनुमति दी। *

❇️ * #FactCheck: गिलोय का लीवर खराब होने से संबंध 'पूरी तरह से भ्रामक' है। *
कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन न करने की वजह से ही हमने कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना किया था। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से कि हम वायरस से खुद को कैसे बचा सकते हैं। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/vtP92Xnwp6s
देखिए गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए किन-किन सावधानियों का पालन करना है जरूरी। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ दुनिया के #LargestVaccineDrive के तहत 37 करोड़ का आंकड़ा पार।

❇️ 45 साल से ऊपर के लोगों को दी गई कोविड वैक्सीन की डोज: 21.21 करोड़

🔸 18-44 आयु वर्ग के लिए: 11:19 करोड़

❇️ माननीय प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की वृद्धि और उपलब्धता की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

❇️ बिहार सरकार ने 102 हेल्पलाइन नंबर डायल करके वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों के घर पर टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है।

❇️ सुरक्षा कम करने से कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है, एक और लहर को रोकने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना महत्वपूर्ण है।
#IndiaFightsCorona
कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन न करने की वजह से ही हमने कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना किया। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से कि हम वायरस से खुद को कैसे बचा सकते हैं।

👉 https://youtu.be/vtP92Xnwp6s
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पूरे देश में ऑक्सीजन उत्पादन में बढ़ोतरी और उपलब्धता में हुई प्रगति की स्थिति की समीक्षा की। उन्हें जानकारी दी गई कि देश भर में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा रही हैं। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 37 करोड़ से अधिक *

❇️ * राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 38.54 करोड़ से अधिक टीके की डोज प्रदान की गई। *

❇️ * भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 4,55,033 पर। *

❇️ * पिछले 24 घंटों के दौरान 45,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट बढ़कर 97.20% पर। *

❇️ * पीएम मोदी ने देशभर में ऑक्सीजन के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की। *

❇️ * कोविशील्ड 15 यूरोपीय देशों में यात्रियों के लिए मान्यता प्राप्त है। *

❇️ * उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पर्यटकों की आमद बढ़ने के बाद नैनीताल और देहरादून में होटल क्षमता को 50% तक सीमित करने का आदेश जारी किया। *

❇️ * केंद्र ने 5 सितंबर को नीट परीक्षा (UG) के आयोजन के संबंध में कोई सार्वजनिक नोटिस जारी करने से इनकार किया। *
क्या #COVIDVaccine गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है? जानिए एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/BQ4_Q2Gic5M

#COVID19 के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखिए यह वीडियो: https://www.youtube.com/c/MyGovIndia #IndiaFightsCorona
गर्भवती महिलाएं भी टीकाकरण के लिए पात्र हैं! #COVIDVaccination से संबंधित अफवाहों से भ्रमित न हों! जागरूक रहें और टीकाकरण जरूर करवाएं! विजिट: http://mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल किये गए कोविड परीक्षण: 42.90 करोड़ *

❇️ * देशभर में अब तक लगभग 3 करोड़ से अधिक रिकवर। *

❇️ * रिकवरी दर बढ़कर 97.20 % पर। *

❇️ * पर्यटन स्थलों पर भीड़ को लेकर सरकार ने चेताया, कहा- कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। *

❇️ * केंद्र ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले 5 महीनों के लिए 198 लाख टन से अधिक खाद्यान्न आवंटित किया। *

❇️ * देशभर में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट आ रहे हैं। *

❇️ * भारत में उपयोग की जाने वाली RT-PCR कोविड-19 परीक्षण तकनीक अब तक ज्ञात सभी म्यूटेंट स्ट्रेन का पता लगाने में सक्षम है: डॉ. बलराम भार्गव, डीजी, आईसीएमआर *

❇️ * स्तनपान कराने वाली माताओं को बिना किसी झिझक के टीका लगवाना चाहिए: आईसीएमआर *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ वैक्सीन के कुल 37.60 करोड़ डोज दिए गए।

❇️ सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.47% हैं।

❇️ रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 % पर पहुंचा।

❇️ कोविड की कुल जांच की संख्या: 43.08 करोड़

❇️ केंद्र ने राज्य सरकारों द्वारा हिल स्टेशनों, पर्यटन स्थलों में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

❇️ #FACTCheck: #COVID19 वैक्सीन से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन की बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण और आधार उपलब्ध नहीं है।
#IndiaFightsCorona
#COVID19 वैक्सीन से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन का कोई वैज्ञानिक प्रमाण और आधार उपलब्ध नहीं है। डॉ. वी. के पॉल से जानिए क्या है इसकी सच्चाई।

👉 https://youtu.be/ccWxApaZv9U
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये मास्क, सामाजिक दूरी व स्वच्छता का पालन और घरों को हवादार रखना है जरूरी।
#Unite2FightCorona
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना और समय-समय पर हाथ को साफ करते रहना बेहद जरुरी है।

आइये कोविड उचित व्यवहार अपना कर कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना योगदान दें: https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/

#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
भारत ने #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में लंबा रास्ता तय किया है और इस लड़ाई को जीतने का रास्ता भी हमारे हाथ में है। टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें।

👉 https://youtu.be/2v4ta7CEJl8
#LargestVaccineDrive के 176 वें दिन तक 37.6 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन के डोज दिए गए।
#CovidVaccination से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona