MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नागरिक हितैषी रेलवे की ओर पहल। #TransformingIndia
नमामी गंगे अभियान के तहत उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं के उद्धाटन अवसर पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन। #NamamiGange
प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के लिए नए लोगो और मार्गदर्शिका का किया विमोचन। #NamamiGange
"एआई पर वर्चुअल ग्लोबल समिट #RAISE2020 में 'जिम्मेदारी के साथ एआई के इस्तेमाल' पर देश व दुनिया के दिग्गजों की राय व विचार जानने के लिए RAISE 2020 वर्चुअल समिट हेतु रजिस्टर करें- https://raise2020.indiaai.gov.in"

👉 https://www.youtube.com/watch?v=rgV029o64J4
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (01 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,40,705*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *52,73,201*
मत्यु के मामले: *98,678*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
कल शाम 6:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री मोदी कल वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्धघाटन करेंगे और विदेशी-भारतीय शिक्षाविदों और शोधार्थियों से बात करेंगे। रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in
* उपयोगी जानकारी *

❇️* कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 83.53% पर पहुंची *
▪️* मृत्यु दर 1.56% पर *

❇️ * 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी विश्व की सबसे बड़ी टनल ‘अटल टनल’ का शुभारंभ करेंगे। *
▪️* अटल टनल विश्व की सबसे लंबी हाइवे टनल होगी। *

❇️ * कंटेनमेंट जोन से बाहर के क्षेत्रों के खुलने के लिए गृह मंत्रालय ने नयी गाइडलाइन जारी की।
▪️* 15 अक्टूबर से सिनेमा/थियेटर/मल्टीप्लेक्स अपनी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। *

❇️ * इंटरनेशनल वाणिज्यिक यात्री फ्लाइट्स 31 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी : नागरिक उड्डयन मंत्रालय *

❇️ * केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कल आदिवासियों के सबसे बड़े बाजार ‘ट्राइब इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ का शुभारंभ करेंगे *

❇️ * नयी विज्ञान नीति: विज्ञान और टेक संस्थानों को रेटिंग महिला स्टाफ को मिलने वाले सहयोग के आधार पर मिलेगा। *

❇️ * प्रदूषण से प्रभावित राज्यों में शुद्ध हवा के दिन लगातार बढ़ रहे हैं: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर
फार्म अधिनियम किसानों के जीवन में महत्वपूर्ण साबित होंगे; उनकी आय दोगुनी करने के लिए सरकार की समिति: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू *

❇️ * सितंबर 2020 के महीने में कुल 95,480 करोड़ का राजस्व GST के जरिये जुटाया गया है। जिसमें CGST से 17,741 करोड़, SGST से 23,131 करोड़ और IGST से 47,484 करोड़ है। *

❇️ * माईगव का कोरोना से संबंधित पेज अब हिंदी और अंग्रेजी समेत 8 स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध है। विजिट करें https://mygov.in/covid-19 *
नए कृषि सुधारों से किसानों को अपनी फसल ज्यादा कीमत पर, कही भी, किसी को भी बेचने की आजादी दी गई है। इसकी सच्चाई को समझें और अफवाहों व भ्रामक बातों के झांसे में न आयं। #MSPhaiAurRahega #AatmaNirbharKrishi

👉 https://youtu.be/kgEg3N7XwKM
मास्क कोरोनोवायरस के खिलाफ हमारा सुरक्षा कवच है। कोविड-19 के इस मुश्किल घड़ी में जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाना न भूलें। खुद भी रहें सुरक्षित और दूसरों को भी रखें सुरक्षित। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/zBnLZ9-EjIM
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 83.53% पर पहुंचा *
▪️* भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों से पांच गुना अधिक कोविड जांच की जा रही है, प्रति दस लाख पर प्रति दिन 140 टेस्ट से ज्यादा। *

❇️ * देश आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन का उत्सव मना रहा है। *

❇️ * आज गांधी जयंती के दिन 100 दिवसीय कैंपेन लांच किया जा रहा है जिसके तहत विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोर्टेबल पाइप के जरिये पानी पहुंचाया जायेगा। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने सरपंचो से की अपील; गांवो में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए ग्राम प्रधानों को कोशिशें करती रहनी होगी। *

❇️ * डीआरडीओ ने सफलता पूर्वक लेजर से चलने वाली एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कल आदिवासियों के सबसे बड़े बाजार ‘ट्राइब इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ का शुभारंभ करेंगे। *

❇️ * मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने भारतीय कंपनी के साथ 409 करोड़ रुपये का सौदा किया है। भारतीय सेना को इससे मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड मिलेगा। *

❇️ * सितंबर माह में जीएसटी का कुल कलेक्शन 95,480 करोड़ हुआ है। *

❇️ * सार्वजनिक जगहों पर थूकना सही नहीं है, इससे कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। https://youtu.be/uFLybR2PF90 *
कोविड-19 के मुश्किल वक्त में स्वच्छता, मास्क और सामाजिक दूरी है बेहद जरूरी। खुद की और सबकी सुरक्षा के लिए सख्ती से इन तीन उपायों का पालन करें! #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/G6HwYcsGAvA