MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
कोविड संक्रमण के दौरान बच्चों की देखभाल
#ICMRGuidelines के मुताबिक देखिए गंभीर लक्षण वाले मरीजों के आपातकालीन उपचार हेतु क्या हैं दिशा-निर्देश। #IndiaFightsCorona
प्रधानमंत्री मोदी अब से थोड़ी देर बाद सुबह 11 बजे वाराणसी के चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मचारियों और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। #IndiaFightsCorona
✔️ लाइव देखें: https://youtube.com/watch?v=Ffq1dApIw-k
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 19 करोड़ से अधिक *

❇️ * कुल रिकवरी (पिछले 24 घंटों में): 3.57 लाख *

❇️ * रिकवरी दर 86.74 % पर। *

❇️ * पीएम मोदी आज वाराणसी के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों से बातचीत करेंगे। *

❇️ * #FactCheck: 5G तकनीक और कोविड-19 के प्रसार के बीच कोई संबंध नहीं है। *

❇️ * केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को #Mucormycosis को एक उल्लेखनीय बीमारी घोषित करने की सलाह दी। *

❇️ * वित्त वर्ष 2021 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई गई। *

❇️ * इस महामारी को हराने के लिए हर समय कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। *
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
माईगव साथी भरत संगीता ने टीकाकरण की अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'वैक्सीन सब लगवाओ, यह संजीवन बूटी है।' आप भी एक टैगलाइन के साथ #CovidVaccination करवाते हुए तस्वीर साझा करें और दूसरों को प्रेरित करें। विजिट करें: https://bit.ly/3sFLakx #TogetherWeCan
यात्रियों को संक्रमण से बचाने व उनकी सुरक्षा के लिए देखिए कैसे दिन-रात जुटे हैं रेलवे के कोरोना वॉरियर्स।

https://youtu.be/Nf29tm6LaDI
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये मास्क, सामाजिक दूरी व स्वच्छता का पालन और घरों को हवादार रखना है जरूरी। #IndiaFightsCorona
*उपयोगी जानकारी*

❇️ 18-44 आयु वर्ग के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण संपन्न।

❇️ पिछले 24 घंटे में किए गए 20.61 लाख टेस्ट, यह एक दिन में किया गया सर्वाधिक टेस्ट है।

❇️ पिछले 6 दिनों में रिकवरी नए मामलों से ज्यादा हो रही है।

❇️ पीएम ने वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स से बातचीत की।

❇️ पीएम ने दिया कोविड-19 प्रबंधन का मंत्र- ‘जहां बीमार वहां उपचार’। कहा कि इलाज को मरीज के दरवाजे तक लाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोझ कम होगा।

❇️ सरकार लगातार कोविड वैक्सीन की आपूर्ति बनाए रखने में लगी हुई है: पीएम मोदी

❇️ रेलवे ने विभिन्न राज्यों को लगभग 13,319 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई है।

❇️ केंद्र ने महामारी से प्रभावित समाज के कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी किया।

❇️ सीबीएसई द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए यंग वॉरियर मूवमेंट की शुरुआत।

❇️ टोल-फ्री नंबर 14443 पर आयुष कोविड-19 काउंसलिंग हेल्पलाइन चालू।

❇️ डीआरडीओ ने #COVID19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट 'DIPCOVAN' विकसित की।

❇️ महामारी के दौरान बच्चों की देखभाल कैसे करें? https://youtu.be/yoi0j4t8h4w
पीएम ने वाराणसी के डॉक्टरों व अधिकारियों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन तथा दवाओं की होम डिलीवरी के पहल की प्रशंसा की और कोविड प्रबंधन में ‘जहां बीमार वहां उपचार’ का नया मंत्र दिया। देखिए उनके संबोधन के मुख्य अंश।#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 19.33 करोड़ *

❇️ * 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण: 92.7 लाख *

❇️ * #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने दिया 'जहाँ बीमारी, वही उपचार' का नया मंत्र। *

❇️ * DRDO ने एंटीबॉडी डिटेक्शन-आधारित किट 'DIPCOVAN' विकसित की। *

❇️ * सरकार का निर्देश कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमजोर महिलाओं के दरवाजे पर 15 दिनों में एक बार राशन वितरित करें। *

❇️ * हज हाउस को अस्थाई कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है। *

❇️ * कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाया। *

❇️ * केरल ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन। *

❇️ * #FactCheck: यह साबित करने के लिए कोई महत्वपूर्ण सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस पानी से फैल सकता है। *

❇️ * सरकार #Mucormycosis की दवा #AmphotericinB की आपूर्ति में तेजी ला रही है। *

❇️ * #COVID19 और #COVIDVaccination पर नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए विजिट करें: https://mygov.in/covid-19 *
पीएम ने दिया कोविड प्रबंधन के लिए नया मंत्र: 'जहाँ बीमा, वहां उपचार', कहा कि इलाज को मरीज के घर तक लाने से स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ कम होगा। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/48xCSDhb63s
दे्खिए कोविड संक्रमण के दौरान बच्चों की कैसे करें देखभाल। #IndiaFightsCorona