MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
डीआरडीओ की 2DG दवा हुई लॉन्च। देखिए DRDO की ये दवा महामारी के प्रकोप को कम करने में कैसे बड़ी भमिका निभाएगी। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/jraHYah_RYM
अगर पहली डोज लेने के बाद कोविड से संक्रमित हो जाएं, तो कोविड-19 से ठीक होने के बाद दूसरी डोज 3 महीने तक टाल दें। देखिए कोविड-19 के लिए टीकाकरण से संबंधित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) नई सिफारिशें। #IndiaFightsCorona
#LargestVaccineDrive के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन के 18.70 करोड़ से अधिक डोज दिए गए।
आप केवल कोविन, आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप के जरिए ही वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। गलत जानकारी से भ्रमित न हों। Covid Vaccination से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #MyGovMythBuster
जानिए डॉक्टर अरविंद कुमार से कि कोरोना के मरीजों के लिए अपने ऑक्सीजन लेवल और तापमान का चार्ट बनाना क्यों जरुरी है और वो कौन सी सावधानियां हैं जो हमें बरतनी चाहिए।

https://youtu.be/xzIxf6BCZtw
प्रधानमंत्री ने कोविड की स्थिति पर राज्य और जिलों के अधिकारियों से बातचीत के दौरान गांव व शहर के लिए विशेष तरीके से रणनीति तय करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने वैक्सीन की बर्बादी रोकने का भी आग्रह किया। देखिए उनके संबोधन के मुख्य अंश। #IndiaFightsCorona
*उपयोगी जानकारी*

❇️ अब तक 18,70,09,792 लोगों का टीकाकरण संपन्न।

❇️ कुल रिकवरी: 2,23,55,440

🔸 पिछले 24 घंटे में: 3,69,077

❇️ राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 21 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गईं।

❇️ प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति पर 10 राज्यों के जिला अधिकारियों के साथ बातचीत की।

❇️ पीएम ने गांवों को कोरोना मुक्त रखने के संदेश को प्रसारित करने का आग्रह किया।

❇️ स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से #BlackFungus को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एक उल्लेखनीय बीमारी बनाने का आग्रह किया है।

❇️ स्टार्ट अप #PathShodh ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए semi-quantitative electrochemical #ELISA परीक्षण विकसित किया।

❇️ आइसीएमआर ने रोगसूचक रोगियों के लिए घरेलू परीक्षण के उद्देश्य से #CoviSelf किट को मंजूरी दी।

❇️ सिंगापुर ने फेसबुक, ट्विटर से सिंगापुर में उत्पन्न हुए एक नए वायरस वैरियेंट के बारे में गलत बयान पर करेक्शन नोटिस जारी करने के लिए कहा।

❇️ #FactCheck: टीकाकरण या आरटी-पीसीआर परीक्षण निगेटिव के 14 दिनों के बाद व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

❇️ इस समय के दौरान हमारे डॉक्टरों का दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय है! देखिए यह वीडियो- https://youtu.be/F_nV2PZTnds
कोविड संक्रमण के दौरान बच्चों की देखभाल
#ICMRGuidelines के मुताबिक देखिए गंभीर लक्षण वाले मरीजों के आपातकालीन उपचार हेतु क्या हैं दिशा-निर्देश। #IndiaFightsCorona
प्रधानमंत्री मोदी अब से थोड़ी देर बाद सुबह 11 बजे वाराणसी के चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मचारियों और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। #IndiaFightsCorona
✔️ लाइव देखें: https://youtube.com/watch?v=Ffq1dApIw-k
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 19 करोड़ से अधिक *

❇️ * कुल रिकवरी (पिछले 24 घंटों में): 3.57 लाख *

❇️ * रिकवरी दर 86.74 % पर। *

❇️ * पीएम मोदी आज वाराणसी के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों से बातचीत करेंगे। *

❇️ * #FactCheck: 5G तकनीक और कोविड-19 के प्रसार के बीच कोई संबंध नहीं है। *

❇️ * केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को #Mucormycosis को एक उल्लेखनीय बीमारी घोषित करने की सलाह दी। *

❇️ * वित्त वर्ष 2021 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई गई। *

❇️ * इस महामारी को हराने के लिए हर समय कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। *
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
माईगव साथी भरत संगीता ने टीकाकरण की अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'वैक्सीन सब लगवाओ, यह संजीवन बूटी है।' आप भी एक टैगलाइन के साथ #CovidVaccination करवाते हुए तस्वीर साझा करें और दूसरों को प्रेरित करें। विजिट करें: https://bit.ly/3sFLakx #TogetherWeCan
यात्रियों को संक्रमण से बचाने व उनकी सुरक्षा के लिए देखिए कैसे दिन-रात जुटे हैं रेलवे के कोरोना वॉरियर्स।

https://youtu.be/Nf29tm6LaDI
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये मास्क, सामाजिक दूरी व स्वच्छता का पालन और घरों को हवादार रखना है जरूरी। #IndiaFightsCorona