MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
पीएम केयर फंड ने डीआरडीओ द्वारा विकसित SpO2 आधारित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली की 1.5 लाख इकाइयों की खरीद को मंजूरी मिली। #IndiaFightsCorona
क्या आप जानते हैं

⁉️ म्यूकोरमाइकोसिस क्या है और इससे संक्रमित होने से कैसे बचें ?

❇️ म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस का संक्रमण ज्यादातर मधुमेह के मरीजों में पाया जाता है। बीमारी के रोकथाम के लिए कोरोना से रिकवर होने के बाद ब्लड सुगर पर निगरानी तथा नियंत्रण रखना चाहिए।
क्या आपको अस्पतालों में बेड, दवाईयां, प्लाज्मा व कोविड से संबंधित अन्य आवश्यक वस्तुओं की जानकारी चाहिए? एक क्लिक में पाएं चिकित्सा से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुओं की जानकारी: https://self4society.mygov.in/covid-resources/
*उपयोगी जानकारी*

❇️ यूपीएससी परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 तक स्थगित।

❇️ भारत को विदेशी सहायता के रूप में 7 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर और 9,284 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले।

❇️ कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा (#eSanjeevani) के माध्यम से 50 लाख से अधिक मरीजों को दी गयी है सलाह।

❇️ DCGI ने 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन के द्वितीय चरण / तृतीय चरण के नैदानिक ​​परीक्षण को मंजूरी दी।

❇️ कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाया, नवीनतम अपडेट के लिए क्लिक करें: https://www.mygov.in/covid-19#updates

❇️ जानिए हल्के कोविड मामलों में सीटी स्कैन की आवश्यकता क्यों नहीं है: https://youtu.be/Fsz8NH8gZmw
आइये उन #COVIDWarriors को सलाम करें जो महामारी के मुश्किल वक्त में अपनी सेवा, समर्पण और सहानुभूति से जरुरतमंदों की तत्परता से मदद की है। इसके लिए आप पर हमें गर्व है। #TogetherWeCan
भारत कोरोना की एक खतरनाक लहर का सामना कर रहा है और कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या हमें इस लड़ाई को पूरे जोश के साथ लड़ने की प्रेरणा देती है। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/mzgnZY6Ka7E
DCGI ने 2-18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिये कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी दी। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के सकारात्मक दर में गिरावट आई है। *

❇️ * कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच का अंतराल बढ़ा कर 12 से 16 सप्ताह किया गया। *

❇️ * कोवैक्सीन की दो डोज के अंतराल में कोई बदलाव नहीं। *

❇️ * रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V अगले सप्ताह से भारत में उपलब्ध होगा। *

❇️ * अगस्त-दिसंबर 2021 के बीच भारत में 216 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज का निर्माण किया जाएगा। *

❇️ * DCGI ने 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण को मंजूरी दी। *

❇️ * यूपीएससी परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 तक स्थगित। *

❇️ * सीबीएसई ने छात्रों की काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य के लिए 'सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ' नाम का एक एंड्रॉइड मोबाइल ऐप लॉन्च किया। *

❇️ * IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने एक रियूजेबल, वायरस फिल्टरिंग, सेल्फ क्लीनिंग फेस मास्क विकसित किया। *

❇️ * अपने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहें। आज ही शपथ लें। http://pledge.mygov.in/stayathome/ *
क्या आप जानते हैं

⁉️ क्या हल्के लक्षण वाले रोगियों को प्रारंभिक अवस्था में स्टेरॉयड लेना चाहिए?

❇️ #Covid19 के शुरुआती चरण के दौरान स्टेरॉयड लेने से वायरस का रिप्लेकेशन हो सकता है ।
मास्क हमेशा सही तरीके से पहनें। इसके इस्तेमाल में लापरवाही आपके पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है।
*उपयोगी जानकारी*

❇️ कुल दी गयी डोज- 18 करोड़

🔸पहली डोज- 13.87 करोड़
🔸दूसरी डोज- 4.05 करोड़

❇️ कुल रिकवरी 2 करोड़ से अधिक

🔸पिछले 24 घंटे में : 3.44 लाख से अधिक

❇️ अमेरिका से रेमिडिसिवियर की 29,514 शीशियां भारत पहुंची।

❇️ पीएम ने राज्य सरकारों से दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

❇️ सरकारी खरीद नियमों में छूट, महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक आपूर्ति की सार्वजनिक खरीद को छूट दी गयी।

❇️ स्पुतनिक V वैक्सीन की पहली खुराक हैदराबाद में सॉफ्ट लॉन्च और पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में प्रशासित की गई है।

❇️ डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने #SputnikV वैक्सीन के आयात की घोषणा की, इसकी कीमत 948 रुपये होगी और प्रति डोज 5% जीएसटी होगा।

❇️ भारतीय रेलवे लगातार पूरे देश में कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर रही है, एक और ट्रेन 120 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर झारखंड से दिल्ली पहुंची।

❇️ लोग म्यूकोरमाइकोसिस के चपेट में क्यों आ रहे हैं? : https://youtu.be/eA5FM_2H6_A
कोरोना के मुश्किल वक्त में स्वेच्छा से जरूरतमंदों की सहायता करने वाले #COVIDWarriors को सलाम। आप भी अपने आस-पास के जरुरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाएं। #TogetherWeCan
एम्स, नई दिल्ली के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया इस वीडियो में बता रहे हैं कि एक मरीज को हॉस्पिटल में कब ले जाना चाहिए? #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/AYpZPhq4arM
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 18 करोड़ से अधिक *

❇️ * 2 करोड़ से अधिक मरीज रिकवर *

❇️ * रिकवरी दर 83.50% पर *

❇️ * पीएम मोदी ने सभी से वैक्सीन लगवाने के लिए खुद को रजिस्टर करने और कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) और अन्य केंद्र आवश्यक दवाएं सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराएंगे। *

❇️ * दिल्ली में 25 स्थानों पर आयुष-64 का मुफ्त वितरण किया गया। *

❇️ * पूर्व डिफेंस चिकित्सक ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त ऑनलाइन परामर्श प्रदान कर रहे हैं। *
👉 * विजिट करें: https://www.esanjeevaniopd.in *

❇️ * मार्च 2021 में लॉन्च किया गया पोषण ट्रैकर, 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य। *
👉 * विजिट: https://poshantracker.in/ *

❇️ * आईआईएम इंदौर कोरोना रोगियों और पुलिस को प्रतिदिन 400 भोजन पैकेट वितरित कर रही है। *

❇️ * आइए #InternationalDayofFamilies पर हम #CoronaWarriors को सलाम करें जिन्होंने हमें और हमारे प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। *