MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कोरोना को भगाना है, मास्क और वैक्सीन लगाना है। आप भी अपने टीकाकरण की तस्वीर टैगलाइन के साथ साझा करें और लाखों लोगों प्रेरित करने के साथ पुरस्कार जीतने का मौका पाएं। विजिट करें: https://t.co/0KhLHqnONI #TogetherWeCan
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *


❇️ * कुल रिकवर मरीज (पिछले 24 घंटों में): 3.56 लाख *

❇️ * राज्य सरकार दूसरी डोज को दे प्राथमिकता, कुल डोज का कम से कम 70% दूसरी डोज के लिए करे आरक्षित : सरकार *

❇️ * दैनिक नए कोरोना मामलों और मौतों में कमी के शुरुआती संकेत: सरकार *

❇️ * कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार सभी 8 पूर्वोत्तर के राज्यों की सक्रिय रूप से सहायता कर रही है। *

❇️ * केंद्र ने राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को #Tocilizumab की अतिरिक्त 45000 शीशियों का आवंटन किया। *

❇️ * तेलंगाना में आज से 10 दिनों के लॉकडाउन। *

❇️ * बिहार सरकार ने 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के मुफ्त टीकाकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए। *

❇️ * कोरोना महामारी के दौरान अद्भुत साहस के साथ अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए आप सभी नर्सों का धन्यवाद। #InternationalNursesDay *
हाल में कई #COVID19 मरीजों, विशेषकर मधुमेह के रोगियों, में #BlackFungus या #Mucormycosis का पता चला है। देखिए क्या हैं इसके लक्षण। #IndiaFightsCorona
#BlackFungus या #Mucormycosis का पता चलने पर देखिए किन बातों का रखें ध्यान। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रतिदिन होने वाली रिकवरी की संख्या प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे नए मामलों से कम। *

❇️ * कुल टीकाकरण : 17.5 करोड़ से अधिक *

❇️ * अब तक 18-44 आयु वर्ग के 30 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण संपन्न। *

❇️ * भारतीय रेलवे ने देशभर के विभिन्न राज्यों में तकरीबन 6260 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचाया। *

❇️ * भारतीय रेलवे ने शुरु की 100 वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस। *

❇️ * पीएम केयर फंड ने डीआरडीओ द्वारा विकसित SpO2 आधारित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली की 1.5 लाख इकाइयों की खरीद को मंजूरी मिली। *

❇️ * सरकार #Mucormycosis से लड़ने के लिए #AmphotericinB के उत्पादन में तेजी लाने के लिए कदम उठाया। *

❇️ * #FactCheck: सरकार ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है। *

❇️ * #Mucormycosis या 'ब्लैक फंगस' के लक्षणों और इसके खतरे को कम करने के बारे में जानकारियों के लिए क्लिक करें। : https://static.mygov.in/rest/s3fs-public/mygov_162079683655063671.pdf *
आइये उन #COVIDWarriors को सलाम करें जो महामारी के मुश्किल वक्त में अपनी सेवा, समर्पण और सहानुभूति से जरुरतमंदों की तत्परता से मदद की है। इसके लिए आप पर हमें गर्व है। #TogetherWeCan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 17.72 करोड़ से अधिक *

❇️ * रिकवरी (पिछले 24 घंटे में): 3.5 लाख *

❇️ * प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता तथा आपूर्ति की समीक्षा की। *

❇️ * महामारी की पहली लहर के चरम के दौरान की अपेक्षा अभी ऑक्सीजन की आपूर्ति तीन गुना अधिक: सरकार *

❇️ * #PMCares के माध्यम से ऑक्सीकेयर सिस्टम के 1.5 लाख यूनिट खरीदे जाएंगे। *

❇️ * भारतीय रेलवे ने देशभर के विभिन्न राज्यों को लगभग 6260 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरित किया। *

❇️ * किसी भी व्यक्ति को राज्य में टीकाकरण करवाने के लिए कोई भी निवास प्रमाण पत्र दिखाना होगा: उत्तर प्रदेश सरकार *

❇️ * 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स इंडोनेशिया से भारत पहुंचे। *

❇️ * मास्क लगाएं और वायरस को हराएं। आज ही जनआंदोलन में भाग लीजिए : http://pledge.mygov.in/janandolan-covid/ #IndiaFightsCorona *
पीएम केयर फंड ने डीआरडीओ द्वारा विकसित SpO2 आधारित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली की 1.5 लाख इकाइयों की खरीद को मंजूरी मिली। #IndiaFightsCorona
क्या आप जानते हैं

⁉️ म्यूकोरमाइकोसिस क्या है और इससे संक्रमित होने से कैसे बचें ?

❇️ म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस का संक्रमण ज्यादातर मधुमेह के मरीजों में पाया जाता है। बीमारी के रोकथाम के लिए कोरोना से रिकवर होने के बाद ब्लड सुगर पर निगरानी तथा नियंत्रण रखना चाहिए।
क्या आपको अस्पतालों में बेड, दवाईयां, प्लाज्मा व कोविड से संबंधित अन्य आवश्यक वस्तुओं की जानकारी चाहिए? एक क्लिक में पाएं चिकित्सा से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुओं की जानकारी: https://self4society.mygov.in/covid-resources/
*उपयोगी जानकारी*

❇️ यूपीएससी परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 तक स्थगित।

❇️ भारत को विदेशी सहायता के रूप में 7 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर और 9,284 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले।

❇️ कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा (#eSanjeevani) के माध्यम से 50 लाख से अधिक मरीजों को दी गयी है सलाह।

❇️ DCGI ने 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन के द्वितीय चरण / तृतीय चरण के नैदानिक ​​परीक्षण को मंजूरी दी।

❇️ कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाया, नवीनतम अपडेट के लिए क्लिक करें: https://www.mygov.in/covid-19#updates

❇️ जानिए हल्के कोविड मामलों में सीटी स्कैन की आवश्यकता क्यों नहीं है: https://youtu.be/Fsz8NH8gZmw
आइये उन #COVIDWarriors को सलाम करें जो महामारी के मुश्किल वक्त में अपनी सेवा, समर्पण और सहानुभूति से जरुरतमंदों की तत्परता से मदद की है। इसके लिए आप पर हमें गर्व है। #TogetherWeCan