MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 9 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आकंड़े। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: https://mygov.in/covid-19
कोविड के दौरान रोग प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने के लिए अपने भोजन में इन बातों का रखें ध्यान।
कोरोना के मुश्किल वक्त में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा बिरादरी को सलाम। आइये कोविड उचित व्यवहार अपना कर इनके साथ सहयोग करें।

https://youtu.be/hFqVdwLawf8
*उपयोगी जानकारी*

❇️ पिछले 24 घंटों में 3.8 से अधिक लोग रिकवर हुए हैं।

❇️ वैश्विक सहायता पर नवीनतम अपडेट

🔸ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर- 6738
🔸ऑक्सीजन सिलेंडर- 3856
🔸ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स- 16
🔸वेंटिलेटर / बीआई पीएपी- 4668
🔸रेमिडिसिवियर- 3 लाख

❇️ देश में सक्रिय कोरोना मामले घटकर कुल रिपोर्ट किए गए मामलों के लगभग 16.76% पर।

❇️ भारतीय वायुसेना राहत सहायता के वितरण के कुशलतापूर्वक समन्वय करने के लिए एक कोरोना एयर सपोर्ट मैनेजमेंट सेल का संचालन कर रहा है।

❇️ रेलवे ने अब तक देश भर में लगभग 4200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाया है।

❇️ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड सुविधाओं के विभिन्न श्रेणियों में रोगियों के एडमिशन के लिए राष्ट्रीय नीति में संशोधन किया।

❇️ उत्तर प्रदेश, दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा।

❇️ कल से दिल्ली के 7 स्थानों पर आयुष 64 का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

❇️ हौंसले से हराया कोरोना को: https://youtu.be/1rrYkRPSZks
प्रधानमंत्री ने भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक में भाग लिया। बैठक में कोविड व आर्थिक सुधार को लेकर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई और पुणे मेट्रो रेल परियोजना के लिए 150 मिलियन यूरो के वित्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। #Unite2FightCorona #TogetherWeCan
*उपयोगी जानकारी*

❇️ कुल दिए गए डोज- 17.01 करोड़ से अधिक

🔸 पिछले 24 घंटे में दिए गए डोज- 6.89 लाख

❇️ 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को दिए गए डोज- 20 लाख

🔸 पिछले 24 घंटे में दिए गए डोज- 2.43 लाख

❇️ कुल परीक्षण- 30,37,50,077

❇️ केंद्र ने कोरोना रोगियों के बीच फंगल इंफेक्शन के प्रबंधन पर एडवाइजरी जारी किया है।

❇️ भारत में स्पुतनिक-V वैक्सीन की 1.5 लाख खुराकें पहुंची।

❇️ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में 17 मई तक लॉकडाउन, तमिलनाडु में 24 मई तक लॉकडाउन।

❇️ सरकार दिल्ली के 7 केंद्रों पर कोविड रोगियों के लिए आयुष-64 वितरित करेगी।

❇️ #FakeNews: एक खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी गई है, यह गलत है। वर्तमान में केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक टीकाकरण के लिए पात्र हैं।
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (10 मई 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸सक्रिय मामले: 37,45,237
🔸अस्पताल से छुट्टी: 1,86,71,222
🔸मृत्यु के मामले: 2,46,116

* कोरोना पर सरकार द्वारा जारी नवीनतम एडवाइजरी के लिए mygov.in/covid-19 पर विजिट करें। *
#LargestVaccineDrive
भारत में 114 दिनों 17 करोड़ कोविड वैक्सीन के डोज लगाए गए।
मास्क पहनिए और स्वयं की व अपनों की रक्षा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दीजिये! देखिए डबल मास्क पहनने का क्या है सही तरीका और यह कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में कैसे बेहद कारगर है।

https://youtu.be/OsWDqpZnM6k
कोरोना के खिलाफ लड़ाई हेतु पंचायतों को सुदृढ़ बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने 25 राज्यों को 8,924 करोड़ रुपये जारी किया है।
भारतीय रेल कम से कम समय में एलएमओ की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है और इस पर लगातार काम कर रही है। अब तक 68 #OxygenExpress की यात्रा पूरी हो चुकी है।
कोविड19 के नए लक्षणों का ध्यान रखें। अपना उपचार समय पर शुरू करें और अगर जरूरत हो तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।

https://youtu.be/4q2eTx_DZ7M
*उपयोगी जानकारी*

❇️ पिछले 24 घंटे के अपडेट

🔸 रिकवर- 3.53 लाख से अधिक

🔸कुल परीक्षण- 14 लाख

🔸कुल दी गई वैक्सीन की डोज- 6 लाख

❇️ वैश्विक सहायता

🔸ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर- 8900

🔸ऑक्सीजन सिलेंडर- 5043

🔸ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स- 18

🔸वेंटिलेटर / बीआई पीएपी- 5698

🔸रेमेडेसिविर- 3.4 लाख

❇️ राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के पास 1 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज मौजूद।

❇️ #Unite2FightCorona: देश में कोरोना मामलों की सक्रिय संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

❇️ 8 मई को मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी लगभग दोगुनी होकर 8,900 मीट्रिक टन हो गई।

❇️ #FACTCheck: कोविड19 संक्रमण के शुरुआत में स्टेरॉयड लेने से मरीज के शरीर में वायरल रेप्लीकेशन हो सकता है।

❇️ राज्यों के आदेश तथा कोविड19 दिशानिर्देशों के बारे में एक ही स्थान पर जानकारी के लिए क्लिक करें। https://www.mygov.in/covid-19

❇️ हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगवाना क्यों आवश्यक है? : https://youtu.be/cFCsPfnn-lE
ईएसआईसी देश भर में अपने 30 अस्‍पतालों को तेजी से कोविड समर्पित सुविधाओं में परिवर्तित करते हुए कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। इसी दिशा में दिल्ली-एनसीआर के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्‍थापित किए गए। #TogetherWeCan
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी;
पिछले 24 घंटे में 3.53 लाख से अधिक मरीज रिकवर *

❇️ * कुल टीकाकरण: 17.27 करोड़ से अधिक *

❇️ * दिल्ली का कोविड परीक्षण पॉजिटिविटी रेट 16 अप्रैल 2021 के बाद से सबसे कम है। *

❇️ * प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना- PMGKAY-3 के तहत 2 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित। *

❇️ * केंद्र ऑक्सीजन की उपलब्धता, वितरण और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कई पहल कर रहा है। *

❇️ * कोरोना राहत अभियान के लिए तैनात 3 भारतीय नौसेना जहाज लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और संबंधित चिकित्सा उपकरणों के साथ पहुंचे। *

❇️ * केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक सहायता का त्वरित वितरण कर रहा है। *

❇️ * सरकार ने स्पष्ट किया कि 5G तकनीक और कोरोना के प्रसार के बीच कोई सबंध नहीं है। *

❇️ * अस्पताल में बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडरों, दवाओं के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: http://self4society.mygov.in/covid-resources/ *
कोविड स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में मरीज़ को भर्ती करने के लिए अब कोविड-19 संक्रमण की पॉज़िटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य नहीं। देखिए अस्पतालों में कोविड मरीजों को भर्ती करने हेतु क्या है संशोधित राष्ट्रीय नीति। #IndiaFightsCorona