MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
4 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत के आकंड़े।
देखिए वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वाली आबादी की क्या है राज्य वार स्थिति।
*उपयोगी जानकारी*

❇️ अब तक लगाए गए कुल वैक्सीन डोज- 15.89 करोड़ से अधिक

❇️ कुल रिकवरी - 1.62 करोड़
🔸पिछले 24 घंटे में रिकवरी - 3.20 लाख से अधिक

❇️ 548 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 365 वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण आयरलैंड से भारत पहुंचे।

❇️ जेईई मेन्स 2021 परीक्षा स्थगित।

❇️ ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों/टैंकरों के लिए व्हिकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य है।

❇️ सरकार ने यह पुष्टि की है कि वैक्सीन के 75 लाख से अधिक डोज अभी भी राज्यों / संघ शासित प्रदेशों में उपलब्ध हैं।

❇️ मुंबई में पार्किंग लॉट में पहले टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन।

❇️ रेमिडिसिवर की उत्पादन क्षमता पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ी। अब उत्पादन क्षमता 1.5 करोड़ शीशी प्रति माह।

❇️ बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन।

❇️ #IPL2021 को टाला गया।

❇️ इस बात का कोई प्रमाण नहीं मौजूद है कि जानवर से कोरोना मनुष्यों में फैल सकता है।

‼️ध्यान दें! टीकाकरण के लिए पंजीकरण कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मनोवैज्ञानिक-सामाजिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है। अगर आप कोविड19 के कारण परेशान हैं, संक्रमित होने की बात से चिंता महसूस कर रहे हैं, या किसी अपने को खोने का दुख है तो राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 080-46110007 पर कॉल करें।

https://youtu.be/ziMHFOUgLQk
भारतीय वायुसेना व भारतीय नौसेना
द्वारा ऑक्सीजन कंटेनरों के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। देखिए इनके प्रयासों से कैसे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड संबंधी कार्यों का हो रहा है समुचित प्रबंधन। #TogetherWeCan

👉 https://youtu.be/cTzfTn8VXLg
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *


❇️ * कुल टीकाकरण: 16 करोड़ से अधिक *

❇️ * सरकार 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी पात्र नागरिकों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की। *

❇️ * महामारी की दूसरी लहर के दौरान #COVID19 परीक्षण के लिए ICMR ने एडवाइजरी जारी किया है। *

❇️ * दिल्ली और हरियाणा में डीआरडीओ 5 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। *

❇️ * #FactCheck: सरकार ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स में तथ्यात्मक अशुद्धियों से कोरोना महामारी राहत में समय बर्बाद हुआ है। *

❇️ * बिहार और ओडिशा में 14 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन। *

❇️ * देश में रेमिडिसिवियर के उत्पादन में तीन गुना वृद्धि। *

❇️ * आयरलैंड से ऑक्सीजन जनरेटर, कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर की दूसरी शिपमेंट भारत पहुंची। *

❇️ * वैक्सीन सुरक्षित है! स्वयं और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण जरूर कराएं। *
👉 * http://CoWIN.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर करें। *
प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के कोविड संबंधी पहलों की समीक्षा की। #IndiaFightCorona
देखिये वे कौन से 5 हथियार हैं जो कोरोना से लड़ाई में बेहद महत्वपूर्ण हैं। कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करें और स्वयं तथा अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/LW6ACb5SHkA
सरकार ने मनोवैज्ञानिक-सामाजिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है। अगर आप कोविड19 के कारण परेशान हैं और अवसादग्रस्त महसूस कर रहे हैं, तो राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 080-46110007 पर कॉल करें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/ziMHFOUgLQk
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटे में नए मामले: 3.82 लाख से अधिक *

❇️ * रिकवरी दर: 82.03% *

❇️ * दस राज्य वायरल महामारी के प्रमुख हॉटस्पाट बने हुए हैं। *

❇️ * विभिन्न राज्यों में चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए 581 साइटों की पहचान की गई। *

❇️ * राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को 17.02 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज नि:शुल्क प्रदान की गई है। *

❇️ * ऑक्सीजन कंटेनरों के लिए व्हिकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य हैं: परिवहन मंत्रालय *

❇️ * #FactCheck: एक मैसज में दावा किया जा रहा है कि लोग दिए गए लिंक के जरिए मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करके #COVID19Vaccination के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, यह गलत है! *

❇️ * वंदे भारत मिशन के तहत 8.3 मिलियन से अधिक फंसे भारतीयों ने मदद की गई। *

❇️ * 40 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ आईएनएस तलवार कर्नाटक पहुंचा। *

❇️ * पीएम केयर्स द्वारा वित्त पोषित 2 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट एम्स, नई दिल्ली और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में स्थापित किए गए। *

❇️ * कोविड से लड़ने के लिए एकजुट हों। http://self4society.mygov.in/indiafightscovid19 के माध्यम से कोरोना से लड़ाई के लिए दान करें। *
सीटी स्कैन का दुरुपयोग हानिकारक हो सकते हैं, हल्के लक्षण में सीटी स्कैन का कोई उपयोग नहीं है। एक सीटी स्कैन लगभग 300-400 छाती के एक्स-रे के बराबर है: डॉ. रणदीप गुलेरिया, निदेशक, एम्स दिल्ली #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/Fsz8NH8gZmw
#HomeIsolation के तहत हल्के लक्षण वाले रोगियों को बायोमार्कर का कोई उपयोग नहीं है। प्रारंभिक चरण में ही स्टेरॉयड लेने से बचें, इसे केवल मध्यम लक्षण वाले रोगियों को लेना चाहिए: डॉ. रणदीप गुलेरिया, निदेशक, एम्स दिल्ली #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/r70BcJJ7vqQ
वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए विश्व समुदाय से मिली कोविड-19 से जुड़ी सामग्रियों का प्रभावी तरीके से वितरण किया जा रहा है। इन वस्तुओं के फास्ट ट्रैक आधार पर शीघ्र क्लीयरेंस के लिए कई कदम उठाए गए है। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 16.24 करोड़ से अधिक *

❇️ * 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड -19 मामलों में कमी के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं: सरकार *

❇️ * केंद्र ने 5 पूर्वी भारत के राज्यों में कोविड19 के दौरान जरुरतों और चुनौतियों के लिए तैयारियों की समीक्षा की। *

❇️ * इजराइल से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप नई दिल्ली पहुंची। *

❇️ * तमिलनाडु ने 20 मई तक नए प्रतिबंधों की घोषणा की। *

❇️ * हल्के / एसिम्पोटेमिक #COVID19 मामलों के लिए होम आइसोलेशन की सलाह दी जाती है: सरकार *

❇️ * + 91-9013151515 को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ें या http://www.bit.ly/Mygov-Corona-Whatsapp पर क्लिक करके टीकाकरण संबंधी कोई भी सवाल भेज कर आप उसका जवाब पा सकते हैं। *