MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 3 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आकंड़े। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19
*उपयोगी जानकारी*

❇️ कुल टीकाकरण
🔸 पहली डोज- 12.83 करोड़
🔸 दूसरी डोज- 2.89 करोड़

❇️ सक्रिय मामलों की वर्तमान स्थिति
🔸 1 लाख से कम मामलों वाले राज्य- 12
🔸50 हजार से कम मामलों वाले राज्य- 7
🔸 50 हजार से अधिक मामलों वाले राज्य- 17

❇️ केंद्र ने कोविड संबंधित चिकित्सा आपूर्ति के आयात पर से #IGST माफ किया, 30 जून तक की दी गई छूट।

❇️ एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों को पर्यवेक्षक के अंतर्गत हल्के कोविड मामलों के टेली-परामर्श और निगरानी के लिए उपयोग किया जा सकता है।

❇️ कोविड ड्यूटी के 100 दिनों को पूरा करने वाले चिकित्सा कर्मियों को कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान दिया जाएगा।

❇️ #FAKENews: रेमिडिसिवियर दवा के नाम से 'COVIPRI' नाम की एक नकली दवा बाजार में प्रचलित हो रही है। नकली दवाओं से सावधान रहें।

❇️ कोरोना की चेन तोड़ने में मदद करें और टीका जरुर लगवाएं : https://youtu.be/u0kdIQ6FzrY
प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन उत्पादन के लिए पीएसए संयंत्रों के प्रगति की समीक्षा की। पीएम केयर्स, पीएसयू तथा अन्य के योगदान के जरिये लगभग 1500 पीएसए संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। #IndiaFightsCorona
कोविड-19 से लड़ने हेतु देश में चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए देखिए प्रधानमंत्री ने किन महत्वपूर्ण निर्णयों को दी मंजूरी। #IndiaFightsCorona
माईगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबोट के माध्यम से अपने आसपास के टीकाकरण केंद्र का पता लगाएं! व्हाट्सएप नंबर 9013151515 पर नमस्ते ’टाइप करें या इस लिंक पर पर क्लिक करें: https://wa.me/919013151515?text=Hi
सजग व सतर्क रहें, डरे नहीं! #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
वैक्सीन को लेकर अफवाहों से भ्रमित न हों। आज ही वैक्सीन की सुरक्षा कवच के लिए #CoWIN पर रजिस्टर कर अपना अपॉइंटमेंट बुक करें। हमेशा प्रामाणिक ही जानकारी ही शेयर करें। सावधान रहें और सुरक्षित रहें! #TogetherWeCan

👉 https://youtu.be/yM5xJ-MqyMs
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * अब तक कुल रिकवर मरीज: 1.62 करोड़ से अधिक *

❇️ * रिकवरी दर: 81.77% *

❇️ * पीएम मोदी ने कोविड -19 संकट से निपटने के लिए मानव संसाधनों की बढ़ती आवश्यकता की समीक्षा की। *

❇️ * मेडिकल इंटर्न्स को कोविड प्रबंधन ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। *

❇️ * पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किए गए कोविड संबंधित पहलों की समीक्षा की। *

❇️ * कोविड संबंधित चिकित्सा आपूर्ति के आयात पर IGST में छूट। *

❇️ * मई, 2021 में तय की गईं ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित: सरकार *

❇️ * हल्के कोविड लक्षणों के मामले में कोई सीटी स्कैन आवश्यक नहीं है। *

❇️ * पॉलीहर्बल दवा आयुष 64 को हल्के से मध्यम कोविड-19 मामलों में उपयोगी पाया गया है। *

❇️ * अमेरिका से चिकित्सा उपकरण ले आने वाली 5 वीं खेप भारत पहुंची। *

❇️ * #FactCheck – COVIPRI नाम से बेची जा रही रेमिडेसिवियर की शीशियां नकली हैं, नकली दवाओं से सावधान रहें। *

❇️ * कोविड की वजह से भोजन या बुनियादी जरुरतों को पूरा करने में किसी बच्चे की मदद करें या 1098 पर कॉल कर चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें। #IndiaFightsCorona *
मास्क पहनिए और स्वयं की व अपनों की रक्षा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दीजिये! देखिए डबल मास्क पहनने का क्या है सही तरीका और यह कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में कैसे बेहद कारगर है। #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan

👉 https://youtu.be/OsWDqpZnM6k
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
4 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की उपलब्धता के आकंड़े।
4 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत के आकंड़े।
देखिए वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वाली आबादी की क्या है राज्य वार स्थिति।
*उपयोगी जानकारी*

❇️ अब तक लगाए गए कुल वैक्सीन डोज- 15.89 करोड़ से अधिक

❇️ कुल रिकवरी - 1.62 करोड़
🔸पिछले 24 घंटे में रिकवरी - 3.20 लाख से अधिक

❇️ 548 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 365 वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण आयरलैंड से भारत पहुंचे।

❇️ जेईई मेन्स 2021 परीक्षा स्थगित।

❇️ ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों/टैंकरों के लिए व्हिकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य है।

❇️ सरकार ने यह पुष्टि की है कि वैक्सीन के 75 लाख से अधिक डोज अभी भी राज्यों / संघ शासित प्रदेशों में उपलब्ध हैं।

❇️ मुंबई में पार्किंग लॉट में पहले टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन।

❇️ रेमिडिसिवर की उत्पादन क्षमता पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ी। अब उत्पादन क्षमता 1.5 करोड़ शीशी प्रति माह।

❇️ बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन।

❇️ #IPL2021 को टाला गया।

❇️ इस बात का कोई प्रमाण नहीं मौजूद है कि जानवर से कोरोना मनुष्यों में फैल सकता है।

‼️ध्यान दें! टीकाकरण के लिए पंजीकरण कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मनोवैज्ञानिक-सामाजिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है। अगर आप कोविड19 के कारण परेशान हैं, संक्रमित होने की बात से चिंता महसूस कर रहे हैं, या किसी अपने को खोने का दुख है तो राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 080-46110007 पर कॉल करें।

https://youtu.be/ziMHFOUgLQk
भारतीय वायुसेना व भारतीय नौसेना
द्वारा ऑक्सीजन कंटेनरों के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। देखिए इनके प्रयासों से कैसे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड संबंधी कार्यों का हो रहा है समुचित प्रबंधन। #TogetherWeCan

👉 https://youtu.be/cTzfTn8VXLg
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *


❇️ * कुल टीकाकरण: 16 करोड़ से अधिक *

❇️ * सरकार 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी पात्र नागरिकों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की। *

❇️ * महामारी की दूसरी लहर के दौरान #COVID19 परीक्षण के लिए ICMR ने एडवाइजरी जारी किया है। *

❇️ * दिल्ली और हरियाणा में डीआरडीओ 5 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। *

❇️ * #FactCheck: सरकार ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स में तथ्यात्मक अशुद्धियों से कोरोना महामारी राहत में समय बर्बाद हुआ है। *

❇️ * बिहार और ओडिशा में 14 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन। *

❇️ * देश में रेमिडिसिवियर के उत्पादन में तीन गुना वृद्धि। *

❇️ * आयरलैंड से ऑक्सीजन जनरेटर, कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर की दूसरी शिपमेंट भारत पहुंची। *

❇️ * वैक्सीन सुरक्षित है! स्वयं और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण जरूर कराएं। *
👉 * http://CoWIN.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर करें। *