MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 28 अप्रैल 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आकंड़े। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: https://mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू! *
👉 * रजिस्ट्रेशन http://cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप की मदद से किया जा सकता है। *

❇️ * नए मामले: 3.6 लाख से अधिक *

❇️ * कुल टीकाकरण: 14.78 करोड़ से अधिक *

❇️ * पिछले 24 घंटे में रिकवर मरीजों की संख्या: 2.61 लाख से अधिक *

❇️ * पीएम मोदी ने #PMCaresFund से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खरीद को मंजूरी दी। *

❇️ * उर्वरक संयंत्रों द्वारा प्रतिदिन 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदान किया जाएगा: सरकार *

❇️ * केंद्र द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16 करोड़ वैक्सीन की डोज मुफ्त प्रदान की गई है। *

❇️ * शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। याद रखें दवाई भी-कड़ाई भी! *
घबराने से केवल नुकसान ही होगा। बेवजह पैनिक करने की जरुरत नहीं है। ऑक्सीजन घर पर रखना, दवाओं की स्टोरेज करना सब गलत धारणाएं हैं। इससे बाजार में दवाओं की कमी होती है: डॉ. रणदीप गुलेरिया, निदेशक, एम्स दिल्ली #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/QhpTroPThvE
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल 15 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न। *

❇️ * सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों के लिए कोविशील्ड की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये किया। *

❇️ * कोविन पोर्टल पर नए पात्र समूहों का पंजीकरण 1 करोड़ के पार। *

❇️ * #PMCaresFund से खरीदे जाएंगे 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स। *

❇️ * ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्यप्रदेश को कुल 510 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। *

❇️ * भारत को मॉरीशस से 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त हुए। *

❇️ * 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण http://CoWIN.gov.in और आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू हो गया है। आप आज ही अपना पंजीकरण करें। *

❇️ * शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने से कोरोना का संचरण कम होता है। *
👉 * कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और सुरक्षित रहें। *
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, अफवाहों पर विश्वास न करें। अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखिये। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/nFvLe53TqLs
जानिए होम आइसोलेशन के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर से कैसे करें ऑक्सीजन लेवल की जांच।
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 29 अप्रैल 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आकंड़े।
अश्वगंधा का नियमित प्रयोग हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। देखिए इसके नियमित इस्तेमाल से क्या-क्या होता है लाभ |

https://youtu.be/UsegO5AVg3A
*उपयोगी जानकारी*

❇️ कोविन प्लेटफार्म पर अब तक 54 लाख से अधिक पंजीकरण।

❇️ CCRAS की पॉलीहर्बल दवा आयुष-64 हल्के तथा मध्यम कोविड-19 के उपचार में उपयोगी पाई गई है।

❇️ भारत की चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 40 देश आगे आए।

❇️ आईआईटी बांबे ने नाइट्रोजन उत्पादक पीएसए इकाइयों को ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्रों में परिवर्तित किया।

❇️ मारुति ने ऑक्सीजन के निर्माण के लिए हरियाणा तथा गुजरात में विनिर्माण इकाइयों को बंद किया।

❇️ #FactCheck: गर्भवती महिलाओं पर कोविड-19 वैक्सीन के प्रभाव का अभी परीक्षण किया जा रहा है, इसलिए वैक्सीन अभी गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध नहीं है।

❇️ क्या महिलाएं #Periods के दौरान वैक्सीन लगवा सकती हैं? देखिए यह वीडियो! https://youtu.be/YRR20F6g2C4
भारत की राष्ट्रीय रिकवरी दर 82.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
नई रिकवरी में 10 राज्यों की 78.07 प्रतिशत की भागीदारी है। देखिए देश में क्या है राज्यवार रिकवरी की स्थिति।
भारतीय रेल की #OxygenExpress के जरिए देखिए किन-किन राज्यों में हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति। #IndiaFightsCorona
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (30 अप्रैल 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸 सक्रिय मामले: 31,70,228
🔸 अस्पताल से छुट्टी: 1,53,84,418
🔸 मृत्यु के मामले: 2,08,330

* कोरोना पर सरकार द्वारा जारी नवीनतम एडवाइजरी के लिए mygov.in/covid-19 पर विजिट करें। *
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 15.21 करोड़ से अधिक *

❇️ * पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे कोरोना की स्थिति को लेकर कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। *

❇️ * राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटा कर 400 रुपये की गई। *

❇️ * हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश *
👉* क्लिक करें: https://t.co/mE4UrGCiJK?amp=1 *

❇️ * कोविड ​​मरीजों के राहत के लिए सरकार ने 17 महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के आयात की अनुमति दी है। *

❇️ * IRDAI ने बीमाकर्ताओं को कोरोना संबंधित कैशलेस बीमा दावों को 1 घंटे में निपटान के लिए निर्देश दिया। *

❇️ * आयुष मंत्रालय ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है। *
👉 * क्लिक करें: https://static.mygov.in/rest/s3fs-public/mygov_161975800855063671.pdf *

❇️ * बढ़ते कोरोना मामलों के कारण चार धाम यात्रा स्थगित। *

❇️ * महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली के बाद ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हरियाणा और तेलंगाना के लिए भी विस्तारित किया गया। *

❇️ * 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन खुल गया है। *
👉 * http://CoWIN.gov.in प्लेटफॉर्म या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से रजिस्टर करें। *
होम आइसोलेशन वाले कोविड-19 मरीजों से संबंधित आयुर्वेद के चिकित्सकों के लिए दिशा निर्देश। #IndiaFightsCorona