MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (27 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,56,402*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *49,41,627*
मत्यु के मामले: *94,503*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। लाइव देखें

👉 https://youtu.be/I5AMY_UkjHc
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में लगातार 9वें दिन कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कोराना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। *
▪️* रिकवरी रेट अभी 82.46% पर। *
▪️* एक दिन में ठीक होने वालों का औसत 90,000 पर पहुंचा। *

❇️ * मन की बात के नये एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया। *
▪️* कहानी कहने की कला को फिर से जीवित करना और इसे लोकप्रिय बनाना आवश्यक है। *
▪️* किसानों को अपना उत्पाद कहीं भी बेचने की शक्ति ही किसानों के विकास की नींव है। *
▪️* कोरोना की आपदा के दौरान दृढ़ता दिखाने के लिए किसानों की प्रशंसा करनी चाहिए। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बैठक को संबोधित किया और प्रमुख पर्यटक शहरों के लिए 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने का आह्वान किया। *

❇️ * पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह 2020 में नेहरु युवा केंद्र के द्वारा 1 लाख से अधिक पोषण संबंधी क्रियाकलाप कराये गये हैं। इस अभियान में भाग लेने के लिए क्लिक करें। https://www.mygov.in/campaigns/poshanabhiyaan/ *

❇️ * गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत भारतीय रेल द्वारा एक मिलियन से अधिक रोजगार श्रमदिवसों का सृजन किया गया। *

❇️ * यह बात सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति आपके घर बिना मॉस्क लगाए न आये। उनके हाथ सैनेटाइज कराएं और दूरी का ख्याल रखें। *
कोरोना महामारी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सीख देते हुए हास्य कवि पोटलीवाला। देखिए!

👉 https://youtu.be/_bJU67EayWs
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 82.46% पर पहुंची। *
▪️* एक दिन में ठीक होने वालों का औसत 90,000 पर पहुंचा। *

❇️ * गांवों और किसानों के सशक्तिकरण से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है: प्रधानमंत्री *

❇️ * संसद द्वारा 3 ऐतिहासिक कृषि बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी। *

❇️ * राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर राजभाषा विधेयक, 2020 को मंजूरी दी। *

❇️ * सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा खर्च को जीडीपी के मौजूदा 1.15% से बढ़ाकर 2025 तक 2.5% करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन *

❇️ * पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रमुख पर्यटक शहरों के लिए 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने का आह्वान किया। *

❇️ * राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने 3 राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रक्रिया के अंतर्गत खरीफ सत्र में धान की खरीद के लिए 19444 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने को मंजूरी दी। *

❇️ * कोरोना के इस कठिन धड़ी में खुद को सुरक्षित रखें और सुरक्षा मानकों का पालन करें। #IndiaFightsCorona
👉 https://youtu.be/04QCCknReLg *
प्रधानमंत्री उत्तराखंड में 29 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे से नमामि गंगे की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अभी रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in #NamamiGange
कोरोना काल में बच्चों को संवेदना-टेली काउंसलिंग की सपोर्ट। #IndiaFightsCorona