MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (26 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,60,969*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *48,49,584*
मत्यु के मामले: *93,379*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए घर में बने मास्क का इस्तेमाल करें। इस वीडियो को देखें और #TeamMaskForce में शामिल हों:

👉 https://www.youtube.com/watch?v=uafbXz8KB54
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 82.14% पर पहुंची। *
▪️* मृत्यु दर 1.58% हुई। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज शाम 6:30 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। *
▪️* संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 75वें सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय था - ''हमारी आकांक्षा का भविष्य और आवश्‍यकता के अनुरूप संयुक्‍त राष्‍ट्र, बहुपक्षवाद के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि और प्रभावी बहुपक्षीय प्रयासों से कोविड संकट से निपटना' *

❇️ * पीएम कल सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये अपने विचार साझा करेंगे। सुनना न भूलें! *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय की eSanjeevani’टेलीमेडिसिन सेवा की एक बड़ी उपलब्धि; रिकॉर्ड 4 लाख टेली-परामर्श दिए गए। *

❇️ * घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल होने को बाद से अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री हवाई यात्रा कर चुके हैं: नागरिक उड्डयन मंत्री *

❇️ * आवास एवं शहरी मामलों (एमओएचयूए) के सचिव ने कहा कि क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया ’नीति के तहत निर्मित किया जा रहा है। *

❇️ * मस्तिष्क स्वस्थ है तो आप स्वस्थ हैं। मनोवैज्ञानिक मदद के लिए, NIMHANS के टोल फ्री हेल्पलाइन 080-46110007 पर कॉल करें। *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 82.14% पर पहुंची। *
▪️* मृत्यु दर 1.58% है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। *

❇️ * 75 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। *

❇️ * भारत की कोविड परीक्षण क्षमता में ज़बरदस्त वृद्धि,, देश भर में मौजूदा 1,800 से अधिक परीक्षण प्रयोगशालाओं के जरिए एक दिन में करीब 15 लाख परीक्षण: केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन *

❇️ * तलाकशुदा बेटियां अब पारिवारिक पेंशन पाने की हकदार होगी, भले ही तलाक अंतिम रूप से न हुआ हो, लेकिन तलाक की याचिका उसके मृत माता-पिता के जीवनकाल के दौरान उसके द्वारा दायर की गई थी। *

❇️ * संसद के मॉनसून सत्र में पारित अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020 से बैंकों को अतिरिक्त क्रेडिट कैपिटल पाने में मदद करेगा। *

❇️ * फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 से बचाने के लिए आईआईटी दिल्ली की किफायती कोविड फेशियल प्रोटेक्शन उपकरण को वित्तीय सहायता दी जाएगी। *

❇️ * घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल होने को बाद से अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री हवाई यात्रा कर चुके हैं: नागरिक उड्डयन मंत्री *

❇️ * वीडियो देखें और जानें घर में बना मास्क व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए कैसे उत्तम है और घर में मास्क बना कर #TeamMaskForce से जुड़ें....https://youtu.be/0vSxf_-NtLw *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (27 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,56,402*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *49,41,627*
मत्यु के मामले: *94,503*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। लाइव देखें

👉 https://youtu.be/I5AMY_UkjHc
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में लगातार 9वें दिन कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कोराना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। *
▪️* रिकवरी रेट अभी 82.46% पर। *
▪️* एक दिन में ठीक होने वालों का औसत 90,000 पर पहुंचा। *

❇️ * मन की बात के नये एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया। *
▪️* कहानी कहने की कला को फिर से जीवित करना और इसे लोकप्रिय बनाना आवश्यक है। *
▪️* किसानों को अपना उत्पाद कहीं भी बेचने की शक्ति ही किसानों के विकास की नींव है। *
▪️* कोरोना की आपदा के दौरान दृढ़ता दिखाने के लिए किसानों की प्रशंसा करनी चाहिए। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बैठक को संबोधित किया और प्रमुख पर्यटक शहरों के लिए 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने का आह्वान किया। *

❇️ * पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह 2020 में नेहरु युवा केंद्र के द्वारा 1 लाख से अधिक पोषण संबंधी क्रियाकलाप कराये गये हैं। इस अभियान में भाग लेने के लिए क्लिक करें। https://www.mygov.in/campaigns/poshanabhiyaan/ *

❇️ * गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत भारतीय रेल द्वारा एक मिलियन से अधिक रोजगार श्रमदिवसों का सृजन किया गया। *

❇️ * यह बात सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति आपके घर बिना मॉस्क लगाए न आये। उनके हाथ सैनेटाइज कराएं और दूरी का ख्याल रखें। *
कोरोना महामारी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सीख देते हुए हास्य कवि पोटलीवाला। देखिए!

👉 https://youtu.be/_bJU67EayWs