MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट *
▪️* रिकवरी रेट 81.55% पर पहुंचा *
▪️* मृत्यु दर 1.59% पर पहुंची *
▪️* भारत ने लगातार छठे दिन संक्रमित होने की संख्या से ज्यादा रिकवर होने की संख्या दर्ज की। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया मूवमेंट के 1 साल पूरे होने पर ‘फिट इंडिया एज एप्रोप्रियेट फिटनेस प्रोटोकॉल’ जारी किया। *

❇️ * फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज मंत्र ही जीवन में स्वास्थ्य और खुशी का मंत्र है: प्रधानमंत्री *

❇️ * कृषि बिल किसानों को कृषि उपज विपणन केंद्र के अतिरिक्त भी अपने उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता देता है: कृषि मंत्री *

❇️ * ई संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 3 लाख टेली-परामर्श दिए गए। *

❇️ * प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 15 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किये गये हैं। *

❇️ * सरकार ने हाइड्रोजन ईंधन सेल्स आधारित वाहनों के सुरक्षा मूल्यांकन के मानक अधिसूचित किए। *

❇️ * घर से बाहर निकलते समय मॉस्क जरुर पहनें और खुद को सुरक्षित रखें। ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखें। https://youtu.be/zBnLZ9-EjIM *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* रिकवरी रेट 81.55% पर पहुंचा। *
▪️* मृत्यु दर 1.59% पर पहुंची जो दुनिया में सबसे कम है। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया मूवमेंट के 1 साल पूरे होने पर ‘फिट इंडिया एज एप्रोप्रियेट फिटनेस प्रोटोकॉल’ जारी किया। *
▪️* फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज मंत्र ही जीवन में स्वास्थ्य और खुशी का मंत्र है: प्रधानमंत्री *

❇️ * राष्ट्रपति कोविंद ने साल 2018-19 का राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वीडियो कांफेंस के जरिये दिया। *
▪️* यह पुरस्कार 3 अलग-अलग श्रेणियों में 42 लोगों को दिया गया है। *

❇️ * कोविड-19 संबंधी बुनियादी ढांचा के लिए राज्य आपदा निधि को 35% से बढ़ाकर 50% किया गया: प्रधानमंत्री *

❇️ * प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को कांफेंसिंग के माध्यम से करेंगे वैभव समिट का उद्धाटन। *

❇️ * आज जम्मू-कश्मीर में 21 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का उद्धाटन किया जायेगा। *

❇️ * वंदे भारत मिशन के अंतर्गत अलग-अलग तरीकों से 15.42 लाख भारतीयों की घर वापसी हुई है: विदेश मंत्रालय *

❇️ * घर से बाहर निकलते समय मॉस्क जरुर पहनें और खुद को सुरक्षित रखें। ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखें। https://youtu.be/bb0zTn5zir8 *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (25 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,70,116*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *47,56,164*
मत्यु के मामले: *92,290*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
संसद द्वारा 3 ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण लेबर कोड पारित। #AatmaNirbharShramik #BadegaRozgar #SatyamevJayateShrameyJayate
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस विशेष संदेश में बता रहे हैं कि कोरोना महामारी के समय में मॉस्क पहनना और सावधानी बरतना कितना जरुरी है। घर पर ही हाथ से बना मॉस्क बना कर टीम ‘मॉस्क फोर्स’ से जुड़िये।

👉 https://youtu.be/ptak2ZSVgdU
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा हेतु 7 राज्यों के सीएम के साथ बातचीत की। #IndiaFightsCorona
फिट इंडिया मूवमेंट असल में हिट इंडिया मूवमेंट भी है, इंडिया जितना हिट होगा उतना ही फिट होगा। दूसरों की मदद कीजिये, एक दूसरे से कुछ न कुछ साझा कीजिए। चाहे वो समय, नॉलेज या स्किल कुछ भी हो। तो आइये हम सब मिलकर इस मूवमेंट में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हैं।#NewIndiaFitIndia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 81.74% पर पहुंची। *
▪️* मृत्यु दर 1.59 पर स्थिर *

❇️ * देश के 75% कोरोना के मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में केंद्रित हैं: केंद्र सरकार *

❇️ * केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आज फेसलेस अपील सिस्टम लांच किया। इससे करदाताओं को ज्यादा सुविधा मिलेगी और इनकम टैक्स विभाग के काम में अधिक दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही आयेगी। *

❇️ * कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने परीक्षा और साल 2020-21 के लिए गाइडलाइन जारी की। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जायें। https://ugc.ac.in *

❇️ * बिजली से चलने वाले यातायात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 670 इलेक्ट्रिक बस और 241 चार्जिंग स्टेशन को मंजूरी दी। *

❇️ * कार्यस्थल पर योग को बढ़ावा देने के लिए ‘योग ब्रेक’ जैसे प्रोटोकाल की शुरुआत। *

❇️ * सौभाग्य योजना शुरु होने के 3 साल पूरे।
इस योजना के अंतर्गत 2.62 करोड़ घरो में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। *

❇️ * वो लोग जो कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं या इसकी वजह से एकांतवास में रह रहे हैं उनको और उनके परिवार दोनों को ही सहयोग की आवश्यकता है। *
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री को बताया यो-यो टेस्ट का राज। बोला फिटनेस का कल्चर सेट करना है बेहद जरुरी | अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो। #NewIndiaFitIndia

👉 https://youtu.be/G4A1ypMPPu0
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* रिकवरी रेट 81.74% पर पहुंची। *
▪️* भारत में रिकवरी रेट में सतत सुधार। अब तक 47.5 लाख लोग कोरोना की बीमारी को मात दे ठीक हो चुके हैं। *
▪️* मृत्यु दर 1.59% हुई। *

❇️ * आज 6:30 बजे प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। *

❇️ * 27 सितंबर को प्रधानमंत्री मन की बात में अपने विचार साझा करेंगे। अपने आइडियाज अभी शेयर करें। https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-pm-narendra-modis-mann-ki-baat-27th-september-2020/ *

❇️ * भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मार्च 2020 तक 10,000 करोड़ रुपये ऑनलाइन पेमेंट के जरिये भुगतान किया है और यह सुनिश्चित किया है कि लॉकडाउन के दौरान ऑफिस बंद होने के कारण कोई भी भुगतान लंबित न रह जाये। *

❇️ * धरेलू उड़ानो के शुरू होने के बाद 1 करोड़ से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की है। *
▪️* 25 मई तक 1 लाख से अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन किया गया। *

❇️ * बिजली से चलने वाले यातायात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 670 इलेक्ट्रिक बस और 241 चार्जिंग स्टेशन को मंजूरी दी। *

❇️ * कार्यस्थल पर योग को बढ़ावा देने के लिए ‘योग ब्रेक’ जैसे प्रोटोकाल की शुरुआत। *

❇️ * वीडियो देखें और जानें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 'क्या करें, क्या न करें'। इन उपायों का पालन कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाएं और कोरोना का डटकर मुकाबला करें।
https://youtu.be/TTcrAg6kNHk *